• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: होली पर आप भी जा रहे हैं घर ? होली स्पेशल ट्रेन से आसान हो सकता है आपका सफर !

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु की गई हैं, यात्रियों को कहां-किस ट्रेन की सुविधा? जानें
featured-img

Holi Special Train Rajasthan: होली का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। (Holi Special Train Rajasthan) इन यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिससे लोग ट्रेन से आसानी से अपने घर पहुंचकर त्योहार मना सके। इन विशेष इंतजामों के तहत रेलवे की ओर से कोटा से भी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो आपका सफर आसान बना सकती हैं।

होली पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन

होली के त्योहार में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं, बड़े शहरों में नौकरी कर रहे लोग होली का त्योहार मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में जुटे हैं। इसकी वजह से ट्रेनों से लेकर बस तक भारी भीड़भाड़ है, मगर यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे खासतौर से राजस्थान से गुजरात जाने वालों की राह काफी आसान हुई है।

हरिद्वार, गुजरात जाना होगा आसान

रेलवे की ओर से होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा-हरिद्वार, मुम्बई-काठगोदाम, मुम्बई-छपरा और अहमदाबाद-दानापुर रूट पर सफर आसान बनाएंगी। ट्रेनों के शेड्यूल की बात करें तो वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा (09101/09102) वड़ोदरा से 8 मार्च को प्रस्थान कर 2:40 बजे कोटा आगमन करेगी। हरिद्वार से 9 मार्च को प्रस्थान कर 3:50 बजे कोटा आगमन करेगी।

मुंबई, अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन

मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल (09075/09076) मुंबई सेंट्रल से 12 मार्च को प्रस्थान कर 12:35 बजे कोटा आगमन करेगी। हरिद्वार से 9 मार्च को प्रस्थान कर 6:30 बजे कोटा आगमन करेगी।मुंबई सेंट्रल-छपरा-मुंबई सेंट्रल (09185/09186) मुंबई सेंट्रल से 9 मार्च को प्रस्थान कर 12:35 बजे कोटा आगमन करेगी। छपरा से 10 मार्च को प्रस्थान कर 6:30 बजे कोटा आगमन करेगी। अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद (09417/09418) अहमदाबाद से 10 मार्च को प्रस्थान कर 6:20 बजे कोटा आएगी। दानापुर से 11 मार्च को प्रस्थान कर 2:25 बजे कोटा आएगी।

यह भी पढ़ें: गहलोत पर बिना नाम लिए तंज...लोकसभा स्पीकर बोले, भारत में लोकतंत्र की जड़ें सदियों पुरानी, आजादी के बाद ही नहीं आया!

यह भी पढ़ें: “यह तो लोकतंत्र का अपमान है!”...कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर जूली भड़की, कांग्रेस ने मोड़ा मुंह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो