राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक की खास परंपरा...धुलंडी पर निकली सम्राट की सवारी ! अघोरी तांडव और मसान होली भी

टोंक में धुलंडी पर सम्राट की शाही सवारी निकली। इस दौरान मसान की होली से लेकर बरसाने की लट्ठमार होली तक की झलक दिखी।
04:18 PM Mar 14, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Holi 2025 Tonk: रंगों का पर्व होली टोंक में खास अंदाज में मनाया गया, यहां सालों पुरानी परंपरा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। (Holi 2025 Tonk) धुलंडी के दिन रियासत काल से ही टोंक जिला मुख्यालय पर सम्राट की सवारी निकाली जाती है, इस बार भी यह सवारी पूरे शाही लवाजमे के साथ निकली...तो मसान होली से लेकर बरसाने की लट्ठमार होली की भी झलक देखने को मिली।

शाही लवाजमे के साथ निकले सम्राट !

टोंक में धुलंडी पर परंपरागत तरीके से सम्राट की सवारी निकाली जाती है, इस बार भी धूमधाम के साथ सवारी निकली। इसमें ऊंट पर सवार सम्राट के अलावा 11 ऊंट गाड़ी और 11 ही घुड़सवार सवार शामिल हुए। सम्राट की सवारी में इस साल मसान होली, अघोरी-तांडव, बरसाना की लट्ठमार होली, राधाकृष्ण की फूलों की होली, बाल-गोपाल कृष्ण-सखाओं की होली की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

रियासतकाल से चल रही परंपरा

नवाबी नगरी टोंक में रियासत काल से भी पहले से निकाली जाने वाले इस जुलूस का धूलंडी के दिन अलग ही रंग देखने को मिलता है, इसके बिना टोंक की होली पूरी नही मानी जाती है, जुलूस पुरानी टोंक अजमेर वालों की कोठी से सुबह 9 बजे से शुरु हुआ। वहां से रंग-गुलाल से होली खेलते हुए जुलूस पुरानी टोंक व मुख्य बाजार के कई इलाकों से होकर वापस अजमेर वालों की कोठी पहुंचा। इस दौरान हजारों शहरवासी उमड़ पड़े। इस दौरान पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

पुष्पवर्षा कर किया सवारी का स्वागत

धुलंडी पर निकली सम्राट की सवारी का स्थानीय लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया। बरसाने की लट्ठमार होली और मसान की होली की झलक देखकर भी लोग काफी उल्लासित नजर आए। टोंक की इस सालों पुरानी खास परंपरा को देखने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। होली व गणगौर महोत्सव समिति के संयोजक ओम पांडे ने बताया कि इस बार सम्राट की सवारी के जुलूस में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: IIFA आयोजन पर सियासत गरम! कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा...जनता के पैसों की लूट हुई!

यह भी पढ़ें: सियासी हलचल के बीच विधानसभा में ब्रेक, मगर 21 मार्च तक पारित होंगे अहम बिल...जानिए पूरी लिस्ट!

Tags :
Holi 2025 TonkRajasthan NewsTonk newsTonk News Rajasthanटोंक न्यूजटोंक न्यूज राजस्थानराजस्थान न्यूज़होली 2025
Next Article