राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Holi 2025: रंगों के पर्व होली का उल्लास...उदयपुर में CCTV से भीड़ पर नजर, जयपुर-अजमेर में भी खास इंतजाम

राजस्थान में भी कल धुलंडी का त्योहार मनाया जाएगा, कल ही रमजान का जुमा भी है, ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
06:00 PM Mar 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Holi 2025 Rajasthan: राजस्थान में रंगों के पर्व होली का उल्लास परवान पर है, शहर-शहर में चंग थाप पर फाग गीत गाए जा रहे हैं,(Holi 2025 Rajasthan) देर रात को शुभ मुहूूर्त में होलिका दहन होगा। इसके बाद कल शुक्रवार को प्रदेशभर में रंगों की होली खेली जाएगी। होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस की ओर से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

धुलंडी-जुमे पर खास सुरक्षा इंतजाम

राजस्थान में कल 14 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाया जाएगा, कल ही रमजान के जुमे की नमाज भी है। ऐसे में पूरे प्रदेश में दोनों त्योहारों का हर्ष और उल्लास नजर आ रहा है। खासतौर से सभी शहरों में चंग की थाप पर फाग गीत गाए जा रहे हैं, इस बार होलिका दहन का मुहूर्त आज गुरुवार रात 11 बजे बाद का है, इसलिए पूजन के लिए लोगों को शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ रहा है, कल अल सुबह से धुलंडी की शुरुआत हो जाएगी।

उदयपुर में CCTV से भीड़ पर नजर

धुलंडी और रमजान को देखते हुए जयपुर, उदयपुर, अजमेर सहित सभी शहरों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कोटा में 1200 जवान तैनात किए गए हैं, यहां ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। इसी तरह उदयपुर में भी प्रमुख मार्ग और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिससे नजर रखी जा सके। महिला पुलिसकर्मियों को भी जगह जगह तैनात किया गया है। अजमेर में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

जयपुर में धुलंडी के त्योहार को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। करीब 2 हजार पुलिसकर्मी फील्ड में मुस्तैद हैं। शहर में संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, यहां सुरक्षा के लिए विशेष जाब्ता तैनात किया गया है। अन्य शहरों में भी धुलंडी के दिन कालिका टीम, सिग्मा मोबाइल टीम के साथ पुलिसकर्मियों की तैनातगी की गई है। भीड़ वाली जगहों पर सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Kota: रात को कमरे में सोई लड़की, सुबह छत पर मिली लाश ! कालारेवा में मर्डर से सनसनी

यह भी पढ़ें: VIP सीट पर बैठने की चाहत? जयपुर में IPL टिकट के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, जेब ढीली करने को हो जाइए तैयार!

Tags :
Holi 2025 RajasthanHoli AjmerJaipur HoliRajasthan HoliRajasthan NewsUdaipur holiजयपुर में होली पर खास सुरक्षा इंतजामराजस्थान न्यूज़होली 2025
Next Article