राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"कहन की करी कटारी रे..मेरे सीने में मारी रे..." बीकानेर की रम्मत और होली का अटूट संबंध, जानिए रोचक किस्सा

होली का त्योहार आने से पहले इन दिनों बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में रम्मत की रौनक परवान पर चढ़ी हुई है.
03:46 PM Mar 10, 2025 IST | Rajasthan First

Holi 2025: राजस्थान के कई जिलों में होली के त्योहार पर मनाई जाने वाली परंपराएं देशभर में प्रसिद्ध है. इसी कड़ी में बीकानेर की होली बेहद खास है जहां फाग का उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. बीकानेर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाली लोकनाट्य परंपरा में नौटंकी शहजादी रम्मत का विशेष स्थान है. यह रम्मत शहर के बिस्सा चौक और बारह गुवाड़ चौक में मंचित होती है, जो पूरी रात चलती है और अगले दिन सुबह तक अपने रंग में सराबोर रहती है. दर्शकों की भारी भीड़ इस रम्मत का आनंद लेने और कलाकारों की हौसला-अफजाई के लिए मौजूद रहती है।

रम्मत का पारंपरिक आगाज

बिस्सा चौक में उस्ताद रमणसा बिस्सा के अखाड़े में मां आशापुरा स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुति-वंदना के साथ रम्मत की शुरुआत होती है. वहीं, बारह गुवाड़ चौक में भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में स्तुति-वंदना के साथ इस रम्मत का आगाज किया जाता है.

रम्मत में दो बोला, चौबाला और लावणी जैसे पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों का समावेश होता है. वहीं इसकी विशेष बात यह है कि महिला किरदारों को पुरुष कलाकार ही निभाते हैं जो इस रम्मत की खास पहचान है.

रम्मत से क्या किस्सा जुड़ा है?

इस रम्मत की कहानी एक रोचक नाटकीय ताने-बाने से बुनी गई है जहां एक कथानक ये है कि भाभी के ताने सुनकर देवर नाराज होकर नौटंकी शहजादी से विवाह करने की जिद ठान लेता है। वह महल पहुंचकर मालिन से मिलता है और महिला वेश में नौटंकी शहजादी के महल में प्रवेश करता है.

इसके बाद शहजादी उसके प्रति आकर्षित होती है, लेकिन जब सच्चाई सामने आती है, तो सिपाही उसे पकड़ लेते हैं और मौत की सजा सुनाई जाती है।शहजादी उसे बचाती है और दोनों विवाह कर घर लौट आते हैं।

रम्मत के अमर संवाद और गीत

इस रम्मत के कुछ प्रसिद्ध संवाद और गीत दर्शकों की जुबान पर रहते हैं—

"कहन की भरी कटारी रे, मेरे सीने में मारी रे..."

"जब मुंह तुझे दिखाऊ, लाऊ नौटंकी नारी..."

"है भारी बदमाश, सुबह सूली पर इसे धरेंगे..."
राज से नहीं डरे है, ये खोटे काम करे है
"मरद बन जा रे..."

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रही लोकप्रियता

लोकनाट्य पर यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पीएचडी कर रही डॉली शर्मा ने इस रम्मत को देखकर कहा—
"अब तक मैंने इसके बारे में सिर्फ सुना था, लेकिन इसे देखने का अनुभव अविस्मरणीय रहा। बीकानेर के कलाकारों ने इस परंपरा को जीवंत बनाए रखा है सरकार को इस कला को बचाने के लिए आर्थिक मदद भी देनी चाहिए।"

इस रम्मत में चौथी पीढ़ी के कलाकार उस्ताद कृष्ण कुमार बताते हैं कि उनकी सातवीं पीढ़ी इस रम्मत में हिस्सा ले रही हैं। नौटंकी शहजादी रम्मत बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है।यह न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि इसमें लोकजीवन, हास्य और सामाजिक संदेश भी समाहित हैं।

-(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

Tags :
bikaner holi rammatbikaner holi specialBikaner NewsBikaner News RajasthanBikaner news updatebikaneri rammat old traditionHoli 2025holi 2025 bikanerHoli 2025 Dateholi 2025 festivalholi old traditionleatest bikaner newsनौटंकी शहजादी रम्मत बीकानेरबीकानेर की होलीबीकानेर होलीरम्मत नौटंकी बीकानेरहोली 2025होली का त्योहारहोली रम्मत परंपराहोली राजस्थान
Next Article