• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

HMPV का प्रकोप! जयपुर SMS में दो और मरीज़ मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, शहरवासियों को सतर्क रहने की अपील

शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को इस वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं
featured-img

HMPV Virus in Jaipur: जयपुर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को इस वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि दोनों ही मरीज वयस्क हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वायरस अब केवल बच्चों तक ही सीमित नहीं रह गया है।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने इस बात की पुष्टि की है कि अस्पताल में HMPV के दो नए मामले सामने आए हैं। (HMPV Virus in Jaipur)दोनों ही मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में पहली बार वयस्कों में HMPV के मामले

यह पहली बार है जब राजस्थान में वयस्कों में HMPV के मामले सामने आए हैं। इससे पहले राज्य में केवल बच्चों में इस वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए थे। अब वयस्कों में भी इस वायरस के फैलने से स्वास्थ्य विभाग और आम जनता में चिंता बढ़ गई है।

जयपुर में HMPV का प्रकोप

देश में HMPV के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इस वायरस के दो नए मामले सामने आने से स्थिति और गंभीर हो गई है।

HMPV क्या है? HMPV एक श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला वायरस है। इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। यह वायरस खासकर बच्चों, बुजुर्गों और प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है।

क्यों बढ़ रहे हैं HMPV के मामले? HMPV के मामलों में बढ़ोतरी के कई कारण हो सकते हैं। इनमें मौसम में बदलाव, लोगों में कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र और COVID-19 महामारी के बाद लोगों में सावधानी में कमी शामिल हो सकती है।

कोविड जैसे लक्षण और उपचार

चिकित्सकों के अनुसार, HMPV के लक्षण कोविड-19 के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले में खराश और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। दुर्भाग्य से, HMPV के लिए कोई विशिष्ट दवा मौजूद नहीं है, और इसका इलाज आमतौर पर लक्षणों को कम करने वाली दवाओं से किया जाता है।

बचाव के उपाय

HMPV से बचाव के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान अपनाए गए उपायों का पालन करना महत्वपूर्ण है। इनमें शामिल हैं:

मास्क का उपयोग...सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना

हाथों की स्वच्छता... बार-बार हाथ धोना

सामाजिक दूरी... भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना

स्वस्थ आहार...पौष्टिक आहार लेना

पर्याप्त नींद...पर्याप्त नींद लेना

सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्था

सवाई मानसिंह अस्पताल ने HMPV के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की है। अस्पताल प्रशासन ने HMPV से ग्रसित मरीजों के लिए 16 सामान्य बेड और 10 आईसीयू बेड आरक्षित किए हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर स्कूल की टीचर की आत्महत्या! कूदने से पहले बनाए 4 वीडियो...आत्महत्या का कारण सामने आया!

यह भी पढ़ें:Pali: मर कर जिंदा हुई गुड्डी ! अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी…तभी चलने लगीं सांसें, फिर क्या हुआ ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो