राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में HMPV का दूसरा केस..बारां की छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव, बच्ची ठीक

राजस्थान में डूंगरपुर के बाद अब बारां में छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट HMPV पॉजिटिव आई है।
04:41 PM Jan 10, 2025 IST | Rajasthan First

HMPV Case Rajasthan: राजस्थान में चीन से आए नए वायरस HMPV का एक और मामला आया है। कोटा के जेके लोन अस्पताल में भर्ती छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। (HMPV Case Rajasthan) हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह पहले का मामला है, आज रिपोर्ट आई है। बच्ची अब पूरी तरह ठीक है। फिर भी बच्ची के गांव में सर्वे कराया जा रहा है।

छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव

चीन से आए नए वायरस का राजस्थान में दूसरा केस आया है। अब बारां जिले की छह महीने की बच्ची पॉजिटिव मिली है।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह पहले का मामला है, रिपोर्ट अब आई है। बच्ची फिलहाल ठीक है, बच्ची का परिवार गांव पहुंच गया है। कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, फिर भी गांव में मेडिकल टीम सर्वे कर रही हैं। जिससे कोई भी संदिग्ध हो तो तुरंत पता लग सके।

HMPV से घबराने की जरुरत नहीं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला स्तर से इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। गांव के सभी घरों पर मेडिकल टीम सर्वे कर रही हैं। इस दौरान बच्चों के साथ बुजुर्गों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध केस सामने नहीं आया है। डॉक्टर का यह भी कहना है कि यह सामान्य वायरस है, इससे ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है। सिर्फ सावधानी जरुरी है।

HMPV से बचने के लिए रखें यह सावधानी

डॉक्टर्स का कहना है कि HMP वायरस ना तो नया वायरस है और ना ही खतरनाक। इससे ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है, सिर्फ सतर्कता बरतने की जरुरत है। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि HMPV से बचाव के लिए भीड वाली जगहों पर जाने से बचें, बार- बार हाथ धोते रहे, जुकाम से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना रहें। इसके साथ ही अगर जुकाम और बुखार की शिकायत है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: HMPV: चीन से आया नया वायरस कितना खतरनाक? भारत के 4 राज्यों में मरीज, कैसे करें बचाव ?

यह भी पढ़ें: "काम रुके, जनता परेशान!", गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना- "उद्घाटन करो, बहाने मत बनाओ!

Tags :
Baran HMPV CaseBaran NewsHMPV Case in IndiaHMPV Case RajasthanKota NewsRajasthan Newsएचएमपीवी के लक्षणएचएमपीवी वायरसराजस्थान न्यूज़राजस्थान में एचएमपीवी का दूसरा केस
Next Article