• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की आवाज बना हिंदू समुदाय, कई इलाकों में गुस्सा...झालावाड़ में आक्रोश रैली तो रामगढ़ शेखावाटी रहा बंद

Support of Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश है। वहीं प्रदेश में भी हिंदू समाज के द्वारा बांग्लादेश हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के कई...
featured-img

Support of Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश है। वहीं प्रदेश में भी हिंदू समाज के द्वारा बांग्लादेश हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हिंदू समाज के संगठनों द्वारा रैली निकालकर, कैंडल मार्च निकालकर, बाजार बंद रखकर और कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के झालावाड़, पाली और सीकर जिले में हिंदू समाज के द्वारा प्रदर्शन किया गया है। लोगों के द्वारा जन आक्रोश रैली निकालकर बांग्लादेश हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

झालावाड़ में सड़कों पर उतरे लोग

बता दें कि बांग्लादेश में गत दिनों हुए तख्तापलट के बाद वहां पर हिंदुओं पर जमकर अत्याचार किए गए। इसके विरोध में झालावाड़ में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले लोग सड़कों पर उतर गए और एक आक्रोश रैली निकाली। शहर के मार्गों से होती हुई आक्रोश रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न हुई। यहां पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीएम और एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान आक्रोश रैली के प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के कई पदाधिकारियो के साथ सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल रहे।

पाली में प्रतिष्ठान रखे बंद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पाली में भी सर्व हिंदू समाज ने अपनी स्वेच्छा से एक दिन के लिए प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया था। जिसको लेकर शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज के दुकान संचालकों ने अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और हिंदू एकता का परिचय दिया। शहर के सूरज पोल चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और इसके बाद आक्रोश रैली निकालते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर और मंत्री को ज्ञापन दिया।

सीकर में रामगढ़ रहा बंद

बांग्लादेश हिंसा को लेकर सीकर जिले के रामगढ़ शेखावटी कस्बा में सर्व हिंदू समाज की ओर से शुक्रवार को रामगढ़ बंद का आह्वान किया था। जिसका नगर में व्यापक असर दिखाई दिया। नगर के व्यापारियों ने स्वयं ही दुकानों को बंद रखा। कस्बा के मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, उतरदा बाजार, पुराना बस स्टैंड वाला बाजार सहित अन्य सभी बाजार के व्यापारियों ने बंद को समर्थन देकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें।

हनुमानगढ़ में सर्वसमाज ने दिया ज्ञापन

बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर हनुमानगढ़ में भी लोगों में आक्रोश है। सर्वसमाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सर्वसमाज के लोगों ने जिला कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। भारतीय जनता पार्टी,  अखिल भारतीय सिंधी समाज, बार एसोसिएशन सहित अन्य पार्टियों व संगठनों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में सरकार से प्रभावी कदम उठाने व विश्व पटल पर प्रभावी ढंग से यह मुद्दा उठाकर विश्व बिरादरी का ध्यान आकर्षित करने की मांग की है। साथ ही बांग्लादेश में हिन्दूओं की जान-माल व स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत सरकार इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करे इसकी भी मांग की है।

बीकानेर में खाजूवाला कस्बा रहा बंद

प्रदेश के बीकानेर जिले में भी लोगों में गुस्सा देखने को मिला। हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई और एडीएम प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। हालांकि इससे पहले भारी संख्या में लोग गांधी पार्क में इकट्ठा हुए और रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग की गई है।  वहीं हिंदू संगठनों के आह्वान पर जिले के खाजूवाला, पूगल के बाजार व्यापारियों ने स्वेच्छा से आधे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दोपहर बाद ही अपने प्रतिष्ठान खोले।

बारां जिला रहा बंद

बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बारां शहर सहित जिले के सभी कस्बे सवेरे से ही बंद रहे। शहर के प्रताप चौक चौराहे पर हिंदू समाज के लोगों ने एकत्रित होकर भारत माता के जयकारे लगाए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध दर्ज कराया। सर्व हिंदू समाज के बारां जिला बंद के आह्वान पर सवेरे से ही बारां शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बाजार बंद रख बांग्लादेश में हो रही घटना पर विरोध दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े- बांगलादेश में हुए तख्तापलट पर आया भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- भारत में ऐसे हालात....

"बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार..." बालमुकुंद आचार्य बोले - सरकार करे सनातनियों को भारत इंपोर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो