राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कब और कहां होगी अगली बड़ी कार्रवाई? 22 हजार टन अवैध बजरी जब्त, माफिया सकते में!

Mafia panic in Hindoli : (रियाजुल हुसैन) हिंडोली उपखंड में अवैध बजरी माफियाओं की सांसें थम चुकी हैं। हिंडोली के जांबाज़ DYSP धनश्याम मीणा ने माफियाओं के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। अब तक 22 हजार टन से भी...
04:18 PM Sep 21, 2024 IST | Rajesh Singhal

Mafia panic in Hindoli : (रियाजुल हुसैन) हिंडोली उपखंड में अवैध बजरी माफियाओं की सांसें थम चुकी हैं। हिंडोली के जांबाज़ DYSP धनश्याम मीणा ने माफियाओं के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। अब तक 22 हजार टन से भी ज्यादा अवैध बजरी और कई वाहनों को धर दबोचा है। खास बात यह है कि बिना किसी अतिरिक्त पुलिस बल के, सिर्फ अपने स्टाफ के साथ डीवाईएसपी ने माफियाओं की रातों की नींद उड़ा दी है।

बजरी माफियाओं की नींद हराम

डीवाईएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफियाओं में भगदड़ मची हुई है। पुलिस थाने में शिकायत करने से पहले ही सूचना माफियाओं तक पहुंच जाती थी, जिससे उन्हें बचने का मौका मिल जाता था। अब ग्रामीण सीधे डीवाईएसपी से संपर्क कर रहे हैं, जिसके बाद हाईवे पर लगातार छापेमारी की जा रही है। माफियाओं का नेटवर्क अब पुलिस की गिरफ्त में आ रहा है, और मीणा की रणनीति ने उनके लिए जीना मुश्किल कर दिया है।

बिना दस्तावेज दौड़ते 4 ट्रेलर धरे गए

डीवाईएसपी धनश्याम मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अवैध बजरी से भरे ट्रेलरों को पकड़ा। सूचना मिलने पर डीवाईएसपी तालाब गांव के पास घात लगाकर खड़े हो गए और अपने स्टाफ के साथ नाकाबंदी की। जब ट्रेलरों को रोका गया और उनसे रववना, रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे गए, तो वे दिखाने में नाकाम रहे। नतीजतन, पुलिस ने ट्रेलरों को जब्त कर थाने भेज दिया। खनिज विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया।

22 हजार टन से ज्यादा बजरी पर बड़ी कार्रवाई

डीवाईएसपी धनश्याम मीणा ने अब तक 22 हजार टन से ज्यादा अवैध बजरी और कई वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। चतरगंज पुलिया के पास पहले भी कई डम्पर जब्त किए गए थे। इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, और अवैध बजरी का धंधा पूरी तरह से थमने के कगार पर है।

हिण्डोली सर्किल में तीन थानों का संचालन

हिण्डोली सीओ सर्किल में हिण्डोली, दबलाना और बसौली थाने आते हैं, जो अवैध बजरी के लिए कुख्यात हैं। हालांकि, इन थानों के अधिकारियों की सतर्कता के चलते पिछले कुछ महीनों में अवैध परिवहन पर काफी हद तक अंकुश लगा है। फिर भी, डीवाईएसपी मीणा ने इन थानों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध बजरी के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई की जाए, ताकि माफियाओं का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो सके।

Tags :
000 Tons Sand Seized22Action on National HighwayBundi Illegal SandBundi illegal sand transportBundi newsbundi news in hindibundi news leatestbundi news updateCrackdown on Sand MafiaHindoli DYSPHindoli DYSP actionIllegal Sand Mafialatest Bundi NewsMafia PanicMafia panic in HindoliSand transportation raidTrailers Caught Without RoyaltiesTrailers without royalties seized
Next Article