हिंडोली विधायक अशोक चांदना पर अब कसेगा शिकंजा! इस मामले में CID-CB पहुंची बूंदी
Congress MLA Ashok Chandna: (रियाजुल हुसैन) | पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर हिण्डोली विधायक अशोक चाँदना की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट तोड़ सरकारी सम्पति को नुकसान और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले की जांच करने गुरुवार को जयपुर से सीआईडी सीबी की टीम बून्दी पहुंची। टीम में शामिल अधिकारी और अन्य कर्मियों ने धरना- प्रदर्शन स्थल सहित अन्य जगह पहुँचकर मुआयना किया। साथ ही कोतवाली पुलिस कमियों के बयान भी दर्ज किए है। हालांकि सीआईडी सीबी के एएसपी ब्रजेश कुमार सोनी और अन्य कर्मियों ने बून्दी पहुँचने के दौरान मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।
कलेक्ट्रेट पहुँचे मुख्य गेट का किया मुआयना
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सोनी की अगुवाई में टीम सदस्यों ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर धरना प्रदर्शन स्थल का मुआयना किया। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान टुटे कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को भी देखा। इस दौरान टीम ने कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी सहित प्रदर्शन के दौरान तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों के बयान भी पंजीकृत किए।
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था मामला
हिण्डोली नैनवा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए भारी नुकसान के उचित मुआवजा और राहुल गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी के मामले को लेकर गत 21 सितंबर को बून्दी में पूर्व मंत्री और विधायक अशोक चाँदना की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया था।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर मुख्य गेट तोड़ दिया था। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने विधायक अशोक चाँदना सहित कई नेताओं के विरुद्ध नामजद और 150 के करीब अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
.