राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कोटा में भारी बारिश- कोटा बैराज के 6 गेट खोले, बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में फंसा युवक

Kota Heavy Rainfall: कोटा। कोटा में आज दोपहर बाद से ही तेज बारिश हो रही है। जिससे नदी- नालों में पानी की आवक हुई है और कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कर्णेश्वर महादेव पिकनिक स्पॉट के पास भी...
07:25 PM Jul 27, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Kota Heavy Rainfall: कोटा। कोटा में आज दोपहर बाद से ही तेज बारिश हो रही है। जिससे नदी- नालों में पानी की आवक हुई है और कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कर्णेश्वर महादेव पिकनिक स्पॉट के पास भी ऐसे ही पानी के तेज बहाव में एक युवक फंस गया। जिसे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।

बारिश के बाद नदी-नालों में उफान

कोटा और आसपास के इलाकों में आज शनिवार दोपहर बाद से तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते बरसाती नदी- नालों कई जगह पर भारी उफान आया है। कोटा शहर से नजदीक झालावाड़ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव पिकनिक स्पॉट के पास भी बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव में एक युवक फंस गया।

उफनते पानी के बीच चट्टान पर बैठ बचाई जान

कर्णेश्वर महादेव के पास बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में फंसा युवक बहने से बाल-बाल बचा। उफनते पानी के बीच युवक ने एक चट्टान पर बैठकर जान बचाई। करीब आधा घंटे युवक चट्टान पर बैठकर मदद की पुकार करता रहा।(Kota Heavy Rainfall)

जनरेटर की बेल्ट जोड़ युवक को निकाला

पानी के तेज बहाव में फंसे कोटा रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा को फायरमैन किशन भार्गव उनके भाई गोविंद भार्गव के अलावा स्थानीय निवासी बिट्टू नागर, राजेश सैनी, पवन कश्यप, कुलदीप परिहार सहित कुछ अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फायरमैन किशन भार्गव ने बताया कि पास में क्रेशर था, वहां से जनरेटर की बेल्ट लाकर उन्हें आपस में जोड़कर युवक का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

मना करने पर भी जोखिम भरी जगह जा रहे लोग

कोटा नगर निगम के वरिष्ठ गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि प्रशासन बार-बार लोगों से जोखिम भरे स्थानों पर ना जाने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद लोग ऐसी जगह जा रहे हैं। कर्णेश्वर महादेव मंदिर पिकनिक स्पॉट के अलावा गैपरनाथ बरसाती नाले के पास भी लोगों के पानी के बहाव में फंसने की सूचना मिली।

कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर जल निकासी

चंबल के कैचमेंट इलाके में तेज बारिश के बाद कोटा बैराज में भी पानी बढ़ा है। जिसके चलते मानसून सीजन में आज पहली बार कोटा बैराज के 6 गेट 7-7 फीट खोलकर 51,858 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे पहले मुनादी करवाकर लोगों को बहाव क्षेत्र में ना जाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें : हे भगवान ये कैसी सजा? मार्कर में स्याही नहीं भरवाने पर तीसरी क्लास के बच्चे को जड़ा थप्पड़...कान से बहने लगा खून

यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Tags :
Kota Heavy RainfallKota NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article