Heavy Rain in Jodhpur: जोधपुर में खुले नाले में गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने की 50 लाख मुआवजे की मांग
Heavy Rain in Jodhpur जोधपुर: मानसून के दस्तक देने के साथ ही जोधपुर प्रशासन की पोल खुल गई है। मानसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। जोधपुर में प्रशासन की लापरवाही ने थोड़ी सी बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया। खुले नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
धरने पर बैठे परिजन
नाले में डूबने से युवक तगाराम की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। न्याय और मुआवजा की मांग को लेकर युवक के परिजनों, रिश्तेदारों और शेरगढ़ के ग्रामीणों ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शव रखकर धरना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। परिजन मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही परिजन नगर निगम के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जोधपुर में जमकर बारिश (Heavy Rain in Jodhpur) हुई। जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। एयरपोर्ट रोड पर भी काफी पानी भर चुका था। एयरपोर्ट रोड पर खुले नाले के चलते राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने पुलिस को सूचना दी कि नाले में एक युवक डूब गया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकल गया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
आखिर युवक की मौत का जिम्मेदार कौन?
हादसे के बाद भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट रोड पर इकट्ठा हो गए। जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचते ही कहा, "निगम के जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में इस तरीके के जो भी स्थान हैं, वहां पर एहतियात के तौर पर बेरिकेड्स लगाए जाएंगे ताकि इस तरह की घटना फिर से न घटे।"
ये भी पढ़ें: Crocodile On Road Kota : कोटा की सड़कों पर मगरमच्छ का इवनिंग वॉक, नदी से निकलकर नहर में उतरा