Bikaner Weather Update: बीकानेर में झूमकर बरसे बदरा ! कोलायत और खाजूवाला में आफत बनी बारिश
Bikaner Weather Update: बीकानेर। मानसून की मेहरबानी से इन दिनों राजस्थान का कोना-कोना भीग रहा है। बीकानेर में भी मेघ झूमकर बरसे। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि तेज बारिश की वजह से कोलायत और खाजूवाला में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
कल भी बीकानेर में बारिश की संभावना
बीकानेर में पिछले काफी दिनों से उमस भरी गर्मी के बीच शुक्रवार रात को बारिश ने दस्तक दी। देर रात को शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी बीकानेर और आसपास के इलाके में बारिश की संभावना जताई है।
खाजूवाला में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, स्कूलों की छुट्टी
बीकानेर में बारिश का दौर शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा बारिश खाजूवाला में दर्ज की गई। यहां बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बारिश के पानी से सड़कें जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में जलभराव रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी से मिट्टी डलवाकर पाल बनाई गई। जिला प्रशासन को स्कूल, कोचिंग संस्थान, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान करना पड़ा।
बीकानेर के जलाशयों में आया पानी
बीकानेर शहर में बारिश के बाद देवीकुंड सागर, धरणीधर, हर्षोलाव,संसोलाव तालाब पूरी तरह से लबालब हो गए हैं। कोलायत में कपिल सरोवर भी पूरी तरह से भर गया। हालांकि कोलायत में बारिश के चलते एक जगह मकान गिर गया। वहीं रेल ट्रैक भी पानी में डूब गए।(Bikaner Weather Update)
कोलायत के सियाणा में बाढ़ जैसे हालात
बीकानेर जिले में झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया। मगर कोलायत के सियाणा गांव में बारिश आफत का सबब बन गई। यहां तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात नजर आए। कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जल भराव की वजह से लोगों का आवागमन थम गया। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : गुजरात से राजस्थान में देव दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बस सिरोही में नदी में गिरी, 40 लोग घायल
यह भी पढ़ें : "राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है..." BJP ऑफिस में छलका वसुंधरा राजे का दर्द! बोलीं- हर वक्त एक जैसा
.