• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Heatwave in Kota: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते चिकित्सकों के अवकाश रद्द

Heatwave in Kota: कोटा। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लोग लू के थपेड़े खा रहे है। यहां तेज धूप के कारण धरती गर्म है। तेज गर्म हवाओं की वजह से भीषण गर्मी, लू से लोगों के बचाव के लिए राजस्थान...
featured-img

Heatwave in Kota: कोटा। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लोग लू के थपेड़े खा रहे है। यहां तेज धूप के कारण धरती गर्म है। तेज गर्म हवाओं की वजह से भीषण गर्मी, लू से लोगों के बचाव के लिए राजस्थान सरकार के निर्देश पर कोटा संभाग के एमबीसी अस्पताल में लू ताप घात वार्ड की शुरुआत की गई है। प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने हीटवेव प्रकोप के चलते चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश

राजस्थान की चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश में चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर लू तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने अनुसार चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में चौबीस घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे।

प्रदेश के नागरिक टोल फ्री नंबर

आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 108, 104 एवं हेल्पलाइन नंबर 1070 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों (Heatwave in Kota) में लू ताप घात के मरीजों (Heatwave in Kota) के लिए बैड आरक्षित रखने, आवश्यक दवा जांच सुविधाओं और पर्याप्त मात्रा में आईस पैक, आईस क्यूब की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी जरूरी एम्बुलेंस में एयर कंडीशनर चल रहा हो।

प्रतिदिन निदेशालय को रिपोर्ट

उसमें आपात स्थिति में उपचार के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध रहे। राजस्थान की आशा कार्यकर्ताओं को व्यापक आईईसी गतिविधियां कर आमजन को गर्मी और लू से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। मनरेगा की साइट्स पर मेडिकल किट्स उपलब्धता, चिकित्सालयों में पानी और बिजली की सुचारू आपूर्ति रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सब व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिदिन निदेशालय को निर्धारित सूचना देनी होगी।

यह भी पढ़े: कोटा बूंदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर मुकदमा दर्ज, गुंजल ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव के चलते कलेक्टर, एसडीएम की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो