राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Heat Wave Alert in Rajasthan: राजस्थान में बरस रहे आग के गोले, जानिए आखिर कब तक पड़ेगी 'जानलेवा' गर्मी, अलर्ट मोड पर सरकार

Heat Wave Alert in Rajasthan: जयपुर।  राजस्थान में इन दिनों आग के गोले बरस रहे हैं। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अब तक 9 लोगों की जान चली गई है। राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी से...
02:34 PM May 24, 2024 IST | Amit Jha

Heat Wave Alert in Rajasthan: जयपुर।  राजस्थान में इन दिनों आग के गोले बरस रहे हैं। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अब तक 9 लोगों की जान चली गई है। राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। देश में सबसे अधिक गर्मी वाले 10 शहरों में राजस्थान के 5 शहर शामिल हैं। हीट स्ट्रोक की वजह से गुरुवार को 9 लोगों की जान जा चुकी है। गर्मी को देखते हुए कई विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

 

हीटवेव से होनेवाली मौत को लेकर बैठक

प्रदेश में हीटवेव से हो रही मौतों को लेकर शासन और प्रशासन में हड़कंप (IMD issues heat wave alert in rajasthan) मच गया है। हीटवेव से होने वाली मौतों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

 

क्यों पड़ रही इतनी गर्मी?

मौसम विभाग के अनुसार, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के ऊपर अभी एंटी साइक्लोन सिस्टम सक्रिय है। एंटी साइक्लोन सिस्टम गर्म हवा को ऊपर नहीं उठने दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 27 मई और पश्चिमी राजस्थान में 30 तक हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। हीट स्ट्रोक को लेकर लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से बिना देरी किए नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से सलाह लेने के लिए कहा गया है।

 

ये भी पढ़ें: Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पार

 

कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पार

राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते लोगों को भारी परेशानी (maximum temperature in rajasthan) का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का आलम यह है कि प्रदेश के कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री, फलोदी में 48.6 डिग्री, फतेहपुर में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.5 डिग्री, जोधपुर में 47.4 डिग्री, जालौर में 47.3 डिग्री, कोटा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया।

गर्मी के चलते प्रदेश में बढ़ी बिजली की मांग

एक ओर भीषण गर्मी पड़े के चलते प्रदेश में बिजली की भी मांग बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट में तकनीकी खामी के कारण विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। थर्मल प्रबंधन के अनुसार पहली यूनिट का फैन खराब हो गया है, जिसके चलते आई तकनीकी खामी के कारण बीते पांच दिनों से विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप है।

 

ये भी पढ़ें: Water Crisis in Rajasthan सरकारी अधिकारियों की करतूत, पानी पर खर्च किए 70 करोड़ रुपए, एक बूंद पानी नसीब नहीं

Tags :
Barmer weather updateHeat Wave Alert in RajasthanIMD issues heat wave alert in rajasthanJaipur Newsmaximum temperature in rajasthanorange alert in rajasthanRed Alert in rajasthanराजस्थान में अधिकतम तापमानराजस्थान में गर्मीराजस्थान में हीटवेव
Next Article