राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मासूमों के साथ ये कैसा खिलवाड़? एलन इंस्टीट्यूट के खाने में मिले छिपकली-कॉकरोच...स्वास्थ्य विभाग ने ठोका जुर्माना

Allen Institute अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के शीलज इलाके में स्थित एलन इंस्टीट्यूट (Allen Institute) के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को परोसे गए खाने में छिपकली और कॉकरोच निकलने की रिपोर्ट गुजरात फर्स्ट पर प्रसारित होने पर स्वास्थ्य...
10:49 AM Jun 27, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Allen Institute अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के शीलज इलाके में स्थित एलन इंस्टीट्यूट (Allen Institute) के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को परोसे गए खाने में छिपकली और कॉकरोच निकलने की रिपोर्ट गुजरात फर्स्ट पर प्रसारित होने पर स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर जुर्माना फटकारा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी ने एलन इंस्टीट्यूट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुजरात फर्स्ट की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

एलन इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में छात्रों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकलने के मामले में गुजरात फर्स्ट की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के बताए अनुसार, छात्रों की शिकायत के आधार पर जांच की गई है। अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई के दौरान हमारे साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। हमें भी इंस्टीट्यूट में जाने से रोका गया। हालांकि, स्वच्छता के अभाव और दुर्व्यवहार के चलते संस्थान पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कैंटीन मैनेजर को बदलने और अब शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन भी दिया गया है।

छात्रों ने गुजरात फर्स्ट को अपना दुख सुनाया

बता दें कि गुजरात फर्स्ट की एक और रिपोर्ट पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। एलन के छात्रों ने गुजरात फर्स्ट को अपना दुख सुनाया था। इसे लेकर गुजरात फर्स्ट ने हॉस्टल की कैंटीन में जाकर छात्रों से संपर्क करके इंस्टीट्यूट (Allen Institute) की पोल खोली थी। रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद संस्थान प्रबंधन ने कार्रवाई की है। एडमिशन हेड अंकित महेश्वरी ने कार्रवाई करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान के कैंटीन कॉन्ट्रेक्टर को तत्काल बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें :बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS में भर्ती, जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा इलाज

यह भी पढ़ें :Rajasthan Weather Update : राज्य में मानसून की एंट्री, इन 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Tags :
Allen InstituteAllen Institute Ahmedabadcockroaches found in Allen Institute's foodGujarat First Report ImpactGujarat health departmentGujarat trending Newshealth department took actionLatest Newslatest news in hinditrending News
Next Article