• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

HCL Mines Accident : खदान में हादसा या लापरवाही ? विधायक धर्मपाल ने उठाए सवाल, सीएम- डिप्टी सीएम ने भी की पोस्ट

HCL Mines Accident Khetri : खेतड़ी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राजस्थान के खेतड़ी स्थित कोलिहान खदान में हुए हादसे को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर का कहना है कि इस पूरे मामले को ईश्वरीय घटना...
featured-img

HCL Mines Accident Khetri : खेतड़ी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राजस्थान के खेतड़ी स्थित कोलिहान खदान में हुए हादसे को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर का कहना है कि इस पूरे मामले को ईश्वरीय घटना मानकर ना बैठा जाए। इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।

इसे ईश्वरीय घटना मानकर ना बैठें, जांच हो

कॉपर सिटी खेतड़ी के विधायक धर्मपाल गुर्जर ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गुर्जर का कहना है कि इसे ईश्वरीय घटना मानकर ना बैठा जाए। इस मामले में संसाधनों के अभाव की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का क्या सिस्टम है? लिफ्ट की जांच कितने टाइम में होती है? रस्सी कितने समय में बदली जाती है? यह सब अनुसंधान का विषय हैं, इनकी जांच होनी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।

मुख्यमंत्री ने जताया हादसे पर दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी खदान हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने व प्रभावितों को मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के समय यह पोस्ट की थी।

टीम ने कड़ी मेहनत से लोगों को निकाला- दीया कुमारी

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हादसे को लेकर पोस्ट की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में एक अधिकारी की मृत्यु की खबर अत्यंत दु:खद है। खदान में फंसे अन्य 14 अधिकारियों को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाला है। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने घायलों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना भी की।

यह भी पढ़ें : HCL Mine Accident: एचसीएल कोलिहान खदान में 18 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, परत दर परत जानें पूरा घटनाक्रम

18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, एक की मौत

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के 15 अधिकारी खदान गहराई में फंस गए थे। करीब 18 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 14 अधिकारियों को सकुशल निकाल लिया गया है। जबकि एक अधिकारी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Mine Accident: खदान हादसे में 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू, वहीं एक की गई जान, 70 सालों तक

यह भी पढ़ें : Khetari RajasthanFirst Ground Report: नीमकाथाना की कॉपर माइन में हुए हादसे से निकले लोगों ने क्या

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो