• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Soldier Death due to Heatstroke: बीकानेर में लू लगने से महाजन फायरिंग रेंज युद्धाभ्यास में आए सैनिक की मौत

Soldier Death due to Heatstroke: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में युद्धअभ्यास चल रहा था। इस दौरान हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जहां से जवान संदीप को उपचार के दौरान सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल...
featured-img

Soldier Death due to Heatstroke: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में युद्धअभ्यास चल रहा था। इस दौरान हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जहां से जवान संदीप को उपचार के दौरान सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मौत की पीछे की प्रथम दृष्टया वजह डॉक्टरों ने लू और गर्मी को बताया है।

लू लगने से सेना जवान की मौत

राजस्थान के बीकानेर में गर्मी का सितम (Soldier Death due to Heatstroke) जारी है। वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से हालात विकट है। गर्मी और लू से गुरुवार को बीकानेर में सेना के जवान की मौत हो गई। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में अभ्यास के दौरान भिवानी हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई।

सूरतगढ़ अस्पताल में मृत घोषित

जहां से जवान को उपचार के लिए तुरंत महाजन स्थित सेना (Soldier Death due to Heatstroke) की सीएचसी ले जाया गया। जहां से जवान को सूरतगढ़ सेना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूरतगढ़ सेना अस्पताल में जवान को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद सेना जवान का शव सूरतगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है।

भीषण गर्मी और लू मौत का कारण

जिसकी सूचना सेना जवान के परिजनों को दी गई है। वहीं डॉक्टरों (Soldier Death due to Heatstroke) ने मौत की पीछे की प्रथम दृष्टया वजह डॉक्टरों ने लू और गर्मी को बताया है। इसके साथ ही डॉक्टरों से स्पष्ट किया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट से ही पता चलेगा। वहीं जवान के परिजन भी सूचना के बाद सूरतगढ़ पहुंचने वाले है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान...

यह भी पढ़े: सरकारी अधिकारियों की करतूत, पानी पर खर्च किए 70 करोड़ रुपए, एक बूंद पानी नसीब नहीं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो