'चोर- डकैतों से भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेना पड़ता है' टोंक दौरे पर क्या बोले सांसद हरीश मीना ?
Harish Meena Visit Tonk: टोंक सांसद हरीश मीना ने विधानसभा उप चुनाव में हुए थप्पड़ कांड पर अब चुप्पी तोड़ी है। (Harish Meena On Samrawata) समरावता थप्पड़ कांड के 25 दिन बाद सांसद हरीश मीना टोंक पहुंचे। जहां उन्होंने समरावता में हुए उपद्रव को लेकर भाजपा पर जुबानी हमला बोला। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से उप चुनाव के दौरान आरोप लगाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
'राज भाजपा का...पुलिस भाजपा की..फिर'
कांग्रेस सांसद हरीश मीना विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के 25 दिन बाद टोंक जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान जब उनसे समरावता गांव में हुए उपद्रव को लेकर चल रही राजनीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कानून का पक्षधर हूं। निर्दोष को सजा ना मिले और किसी दोषी को बख्शा ना जाए यही वह चाहते हैं। वहीं समरावता उपद्रव को लेकर कांग्रेस पर लग रहे आरोपों पर कहा कि राज भाजपा का...पुलिस भाजपा की और अराजकता फैलाए कांग्रेस..यह बात तो समझ से परे है। शांति व्यवस्था कायम करने का काम सरकार व प्रशासन का होता है।
25 दिन बाद आने पर क्या बोले सांसद?
हरीश मीना टोंक से कांग्रेस सांसद हैं, मगर वह समरावता में थप्पड़ कांड के 25 दिन बाद टोंक जिले के दौरे पर आए। इस देरी को लेकर उनसे सवाल किया गया तो सांसद ने कहा कि उपचुनाव के बाद से ही लोकसभा सत्र चल रहा है, वहां रहना जरूरी है, इसलिए समरावता नहीं जा पाया। लोकसभा सत्र समाप्त होते ही समरावता जाएंगे। सांसद मीना आज टोंक जिले के निवाई के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले नए कक्षा-कक्ष बरामदे के साथ बाल वाटिका का शिलान्यास किया।
'चोर-डकैतों से भी सर्टिफिकेट लेना पड़ता है'
टोंक सांसद हरीश मीना ने विधानसभा उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से आरोप लगाए जाने के सवाल पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद हरीश मीना ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है। कभी-कभी चोर और डकैतों से भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेना पड़ता है, ऐसा ही यहाँ कुछ चल रहा है।सांसद ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ज़ब्त होने पर कहा कि इस पर पार्टी में मंथन और समीक्षा करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बूंदी में टी- पार्टी ! पर्यटन विकास के लिए लोगों से की खास अपील
.