राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh Remand Home case : सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च झोंककर भागे 4 बाल अपचारी, 24 घंटे के अंदर ही पकड़े गए

Hanumangarh Remand Home case : हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में किशोर संप्रेषण गृह से 4 बाल अपचारी फरार हो गए हैं। घटना बुधवार की देर रात की है जब बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंख में लाल मिर्च का पाउडर...
09:28 AM May 16, 2024 IST | Ranjan Ravi
Hanumangarh Remand Home case

Hanumangarh Remand Home case : हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में किशोर संप्रेषण गृह से 4 बाल अपचारी फरार हो गए हैं। घटना बुधवार की देर रात की है जब बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया और फरार हो गए। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चारों को पकड़ लिया है।

पानी पीने के बहाने निकले बाहर

हनुमानगढ़ रिमांड होम के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की रात बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि उन्हें जोर की प्यास लगी है। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पानी पिलाने के लिए जैसे ही गेट खोला, बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और वे मौके से फरार हो गए। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही चारों को पकड़ लिया गया। हनुमानगढ़ जंक्शन सीआई सतपाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस की चार टीमें रात से ही इनकी तलाश में जुटी थीं। अब चारों को पकड़ लिया गया है।

सुरक्षाकर्मी की लापरवाही की बात आई सामने

रिमांड होम से बाल अपचारियों के भागने की खबर के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहली नजर में इस घटना में सुरक्षाकर्मी की लापरवाही सामने आई है। पुलिस जांच के दौरान यह बात कही गई कि जब सुरक्षाकर्मी पानी पिला रहा था तो उसने रिमांड होम की बनी बैरक का पूरा गेट क्यों खोल दिया। जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी चाहता तो एक-एक कर सबको पानी पिला सकता था।

सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना

बहरहाल रिमांड होम से बाल अपचारियों के फरार होने की सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई जिसमें साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंख में मिर्च का पाउडर डाला और वे फरार हो गए ।

तलाशी के लिए पुलिस ने गठित की टीम

बताते चलें कि फरार हुए बाल अपचारी अलग-अलग संगीन अपराधों में रिमांड होम में बंद थे। चारों बाल अपचारी दुष्कर्म, एनडीपीएस जैसे अन्य अपराधों के आरोपी हैं और कुछ दिन पहले ही यहां लाए गए थे। इस समय किशोर सुधार गृह में कुल 9 बाल अपचारी थे जिसमें से 4 फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने फरार बाल अपचारियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी। जो चारों को पकड़ने में कामयाब रहीं।

यह भी पढ़ें : Divya maderna Jodhpur: दिव्या मदेरणा ने छेड़ी मुहिम, बोलीं- मुंडन तो नहीं हुआ, मगर दाढ़ी बन गई, अब ऐसा नहीं होने देंगे

यह भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati News: रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की दी धमकी, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

यह भी पढ़ें : Kota University News: खाली मटके लेकर कुलपति के दफ्तर पहुंचे प्यासे छात्र, कई मांगों को लेकर दिया वीसी को ज्ञापन...

Tags :
4 juvenile molesters ran away from remand homeHanumangarh NewsHanumangarh Remand Home caseHanumangarsh police investigation start
Next Article