राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Drug Smugglers House Demolished: नशा बेचकर मौज मना रहे सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तोड़े गए 4 घर

Drug Smugglers House Demolished  हनुमानगढ़:  नशीले पदार्थों की तस्करी से मौज मनाने वाले नशे के सौदागरों पर पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने के साथ अब उनकी आर्थिक रूप से भी कमर तोड़ रही है। जिला पुलिस ने नशा तस्करी...
03:26 PM Jul 11, 2024 IST | Amit Jha

Drug Smugglers House Demolished  हनुमानगढ़:  नशीले पदार्थों की तस्करी से मौज मनाने वाले नशे के सौदागरों पर पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने के साथ अब उनकी आर्थिक रूप से भी कमर तोड़ रही है। जिला पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को शहर में चार जगहों पर अवैध रूप से निर्मित मकान और दुकानें तोड़ी हैं।

नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

नशा तस्करी में शामिल सौदगरों के सिकलीगर मोहल्ला, प्रेमनगर एवं मुखर्जी नगर में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चला है। इनमें से मुखर्जी नगर में पिता-पुत्र का मकान ध्वस्त किया गया। वहीं, सिकलीगर मोहल्ले में नवनिर्मित मकान एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

हनुमानगढ़ तहसीलदार एवं टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ते के साथ नगर परिषद के अमले ने तस्करी के आरोपियों के घरों का अवैध रूप से निर्मित अगला हिस्सा ढहाया। कार्रवाई के समय मौके पर भारी भीड़ जमा रही।इस दौरान कहीं भी पुलिस प्रशासन को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद का 50 से अधिक जवान सुबह करीब 8:30 बजे प्रेमनगर पहुंचे। वहां बाबू खां के घर का अगला हिस्सा तोड़ा गया। हालांकि परिवार के लोगों ने हल्का विरोध किया और सामान नहीं हटाया।  इसके बाद वार्ड 44, मुखर्जीनगर निवासी बाबू खां और उसके बेटे रफीक खां के घर पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा सिकलीगर मोहल्ला स्थित रवि सिकलीगर के घर पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इन लोगों ने अपने भूखंडों के अलावा अवैध रूप से अतिक्रमण कर उस पर निर्माण कर रखा था।

तस्करी के कई मामले दर्ज

टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने कहा, "बाबू खां, रवि सिकलीगर और रफीक खां के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी आदि के कई मामले दर्ज हैं। यह आरोपी अभी भी नशा तस्करी में संलिप्त है। जबकि, बाबू खां नशे की तस्करी के मामले में अभी भी जेल में बंद है।"

नशा तस्करों को कड़ा संदेश

टाउन थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की तस्करी रोकने के लिए पुलिस यह प्रयास कर रही है, ताकि नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया जा सके। साथ ही उन लोगों को भी चेताया जा सके जो नशा तस्करों से प्रभावित होकर गलत ढंग से पैसा कमाने की सोचते हैं। रावतसर कस्बे में मई में पुलिस ने अवैध निर्माण तोड़ा था। इसके अलावा पिछले साल सितंबर महीने में सतीपुरा में नशा तस्कर के अवैध निर्माण को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

ये भी पढ़ें: Budget Gift For Pinkcity : जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम, रोप- वे से जा सकेंगे आमेर, इलेक्ट्रिक बस चलेंगी, बजट में मिली कई सौगात

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बाघों के साथ नजर आएंगे चीते, कूनो नेशनल पार्क से इस टाइगर रिजर्व को जोड़ने की घोषणा

Tags :
Drug Smugglers House DemolishedHanumangarh Crime NewsHanumangarh Drug SmugglersHanumangarh Latest NewsHanumangarh NewsHanumangarh PoliceRajasthan Latest NewsRajasthan News
Next Article