राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: हनुमानगढ़ में अज्ञात वायरस से तीन बच्चों की मौत ! डॉक्टर्स ने लोगों से की क्या अपील ?

हनुमानगढ़ में अज्ञात वायरस से तीन बच्चों की मौत का मामला आया है, वायरस कौनसा है? अभी पता नहीं लगा है
04:14 PM Feb 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanumangarh News Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अज्ञात वायरस ने दस्तक दी है। पिछले एक सप्ताह में इस वायरस से यहां तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। (Hanumangarh News Rajasthan) जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है, प्रभावित क्षेत्रों में बीमार बच्चों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। यह कौनसा वायरस है? इस पर डॉक्टर्स का कहना है कि यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा। डॉक्टर्स ने लोगों से इस बीमारी को लेकर अपील भी की है।

बच्चों के लिए जानलेवा बना अज्ञात वायरस

हनुमानगढ़ जिले में पिछले एक सप्ताह से अज्ञात वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। बच्चों को सर्दी-जुकाम, शरीर में जकड़न जैसी शिकायत हो रही है। बताया जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आने से संपतनगर के भाई-बहन सहित तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में बीमार लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक इन बच्चों को जब अस्पताल लाया गया तो इनके फेफड़ों में संक्रमण था। बच्चों में ऑक्सीजन की कमी थी।

अज्ञात वायरस, डॉक्टर्स को क्या आशंका?

CMHO डॉ. नवनीत शर्मा के मुताबिक यह कौनसा वायरस है? इस बात का अभी पता नहीं लगा है। चिकित्सा विभाग ने 17 सैम्पल लिए हैं, जिन्हें जयपुर SMS अस्पताल में जांच के लिए भिजवाया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने पर ही पता लग पाएगा कि यह कौनसा वायरस है। डॉक्टर्स का कहना है कि लक्षणों से प्रारंभिक तौर पर इन्फ्लूएंजा B वायरस जैसा लग रहा है, मगर इसकी सटीक जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगी।

यह लक्षण दिखें, तो डॉक्टर्स से लें परामर्श

हनुमानगढ़ CMHO नवनीत शर्मा का कहना है कि चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में मॉनीटरिंग की जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक इस वायरस में बेहद सामान्य लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर बच्चों में खांसी-जुकाम, जकड़न-दर्द या ऑक्सीजन की कमी जैसे लक्षण दिखें...तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। अगर आसपास कोई ऐसा मरीज हो तो 01552-261190 या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दें।

(हनुमानगढ़ से राजेश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Banswara: बांसवाड़ा में जमीन घोटाला ! एक सफेद कागज से कैसे हड़प ली 30 करोड़ की सरकारी जमीन ?

यह भी पढ़ें: Dholpur: धौलपुर में गौतस्करों ने की फायरिंग...गौरक्षक को लगी गोली ! फिर पुलिस का एक्शन

Tags :
Hanumangarh NewsHanumangarh News RajasthanRajasthan NewsThree children died unknown virus Hanumangarhराजस्थान न्यूज़हनुमानगढ़ न्यूजहनुमानगढ़ में अज्ञात वायरस की दस्तक
Next Article