राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh: सुसाइड मिस्ट्री ! पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज...फिर क्यों खामोश हुआ छात्र ?

हनुमानगढ़ में एक छात्र की आत्महत्या पुलिस के लिए पहेली बन गई है। छात्र ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
05:41 PM Feb 04, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanumangarh News Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक छात्र की आत्महत्या का केस पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है। (Hanumangarh News Rajasthan) छात्र ने कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। मगर इसके बाद इस छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर छात्र हमेशा के लिए क्यों खामोश हो गया? इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।

छात्र ने फांसी लगाकर क्यों दे दी जान?

छात्र की आत्महत्या का यह मामला हनुमानगढ़ टाउन का है। यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से ना तो कोई सबूत मिला है और ना ही कोई सुसाइड नोट। ऐसे में छात्र की आत्महत्या का यह मामला पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है। पुलिस छात्र के परिजनों-रिश्तेदारों से जानकारी जुटा रही है, मगर अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया?

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई थी आवाज

हनुमानगढ़ के इस छात्र को लेकर सामने आया है कि कुछ दिन पहले निजी कॉलेज की ओर से फॉर्म यूनिवर्सिटी भिजवाने के लिए  रिश्वत की मांग की गई थी। छात्र ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, इसके बाद हनुमानगढ़ ACB की टीम ने निजी कॉलेज के प्रिंसिपल और बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप भी किया था। मगर अब इस मामले में परिवादी छात्र के आत्महत्या कर लेने से नया मोड आ गया है।

आत्महत्या के कारणों की जांच जारी

जंक्शन थानाधिकारी लक्ष्मण राठौड़ का कहना है कि छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के इस मामले में मृतक के मामा की ओर से शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही छात्र के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस छात्र के मोबाइल फोन की कॉल और व्हाट्सएप डिटेल भी निकलवा रही है।

(हनुमानगढ़ से राजेश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक के समरावता थप्पड़ कांड में हाईकोर्ट में सुनवाई ! जेल से कब छूटेंगे नरेश ?

यह भी पढ़ें: Kotputli: बेटी के ससुराल पहुंचा पिता...तो कोई बांस लाया, कोई चप्पल ! कोटपूतली में क्या हुआ ?

Tags :
Hanumangarh NewsHanumangarh News RajasthanRajasthan NewsStudent suicide mysteryराजस्थान न्यूज़हनुमानगढ़ न्यूज
Next Article