• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर करवाते थे रेप के झूठे केस, हनुमानगढ़ पुलिस ने किया बड़े रैकेट का खुलासा

Hanumangarh News: (राजेश कुमार) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है जहां जिला पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है....
featured-img

Hanumangarh News: (राजेश कुमार) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है जहां जिला पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 आरोपी रामजस धोलीपाल और लालचंद मेघवाल जिले के बड़े दलित नेता बताए जाते हैं. दरअसल लालचंद मेघवाल के खिलाफ एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में एक पीड़िता की मां ने 2 दिन पहले महिला थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

पुलिस के इस खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हनुमानगढ़ मीनाक्षी ने बताया कि गिरोह नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेते थे और फिर टारगेट बनाकर किसी के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर रकम ऐंठते थे. वहीं दर्ज मुकदमे में पीड़िता की मां ने आरोप लगाए थे कि लालचंद मेघवाल ने उसकी नाबालिग बच्ची से कई दिनों तक दुष्कर्म किया था जिसमें रामजस धोलीपाल और पूजा ने सहयोग किया था.

इस मामले में संगरिया पुलिस और बाल कल्याण समिति ने बच्ची से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं अब तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कई पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं और पुलिस जांच में दुष्कर्म के कई और झूठे मुकदमों की जानकारी सामने आ सकती है.

नकली मां बनी, काउंसलिंग में खुला राज

इस रैकेट के एक मामले में आरोपी रामजस व लालचंद ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर नाबालिग लडक़ी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पूजा के पास उसके मकान में 10 दिनों तक रखा जहां लालचंद ने नाबालिग से बलात्कार किया. इसके बाद सभी आरोपियों ने पीडि़ता को चिह्नित लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने तथा बाद में उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कराने का डर दिखाकर रुपए हड़पने के लिए कहा. इसके लिए आरोपी संगरिया थाने पीडि़ता को लेकर गए. वहां आरोपी महिला पूजा पीडि़ता की माता बनकर किसी चिह्नित व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने को पेश हुई.

इसके बाद संगरिया थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने महिला कांस्टेबल के जरिए पीडि़ता की काउंसलिंग करवाई तो मामला खुला. पीडि़त बालिका ने पुलिस को बताया कि पूजा उसकी माता नहीं है और आरोपी उसको डरा धमका कर जबरन यहां बलात्कार का मामला दर्ज कराने के लिए लेकर आए हैं. इस पर थाना प्रभारी ने पीडि़ता की वास्तविक माता को तलब करवा कर उसके सुपुर्द बालिका को किया. इसके साथ ही बाल कल्याण समिति को भी सूचित कर दिया. वहीं समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने पीडि़ता व उसकी माता से घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कराने को लेकर परिवाद पेश किया.

लिव-इन में रहते थे आरोपी

इधर पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी लालचंद पिछले तीन-चार साल से आरोपिता पूजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इसके जरिए ही आरोपी गैंग चलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका सउनि जसकरण सिंह सुरेशिया चौकी प्रभारी, एचसी सुखविन्द्र सिंह व कांस्टेबल विक्रस सिंह महिला थाना की रही.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो