• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

काल के ग्रास में एक साथ समा गई 3 पीढी, इंदिरा गांधी नहर में रील बनाते हुए गिरी कार...दादा-बेटे और पोते की मौत

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास नहर में कार गिरने से पिता-पुत्र और पोते की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल,...
featured-img

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास नहर में कार गिरने से पिता-पुत्र और पोते की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, कार सवार किशोर अपने पिता को कार चलाना सीखा रहा था और साथ ही वीडियो भी बना रहा था। अचानक कार अनियंत्रित हो गई और इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। कार के लॉक होने के वजह से तीनों बाहर नहीं निकल सके और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिनले पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार चंदन पंवार, संगरिया डीएसपी करण सिंह मान पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कार सवार लोगों की पहचान गांव राठीखेड़ा के रहने वालों के रूप में हुई है। गांव राठीखेड़ा निवासी सानिब हुसैन अपने पिता मरबूब आलम को सोमवार सुबह कार चलाना सीखा रहा था। उनके साथ कार में पोता हसनैन भी मौजूद था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वे गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के नीचे पहुंचे, तभी अचानक वीडियो बनाते समय अनियंत्रित होकर कार इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

आसपास के लोगों ने कार को गिरते हुए देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व उसमें सवार तीनों को निकलाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और तलाश शुरू की। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े- करौली में बुजुर्ग ने दिखाया साहस, नदी में बहने के बाद 3 घंटे तक पकड़ा पेड़, कांटा चुभने के बाद भी पुलिसकर्मी ने बचाई जान

राजस्थान में कहर बनकर बरस रही बारिश, रील बनाने गए 7 लोगों की डूबने से मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो