Hanumangarh News: 7 साल बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हुआ पूरा, ठेकेदार फर्म पर लगाया 65 लाख का जुर्माना
Hanumangarh News: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के सतीपुरा रेलवे फाटक पर बन रहा ओवरब्रिज 7 साल बाद भी बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2018 में शुरू हुआ था और 2020 में पूरा होना था। लेकिन अब तक इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल 2018 में पिछली बीजेपी की सरकार में इस ओवरब्रिज को बनाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार के बाद अब दोबारा बीजेपी सरकार आ गई है। लेकिन इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।
मिट्टी से लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों को धूल-मिट्टी से काफी परेशानी हो रही है। इस पर दुकानदारों ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से उनको परेशानी हो रही है। दिनभर धूल और मिट्टी उड़ती रहती है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। वहीं लोगों को ओवरब्रिज निर्माण होने के कारण फाटक बंद होने से करीब 5 किमी घूमकर आना पड़ता है।
खानापूर्ति में लगे अधिकारी
वहीं स्थानीय पार्षद ने इस पर कहा कि पीडब्ल्यूडी और प्रशासनिक अधिकारी खानापूर्ति में लगे हुए हैं। इस समस्या को लेकर उनको कई बार अवगत भी कराया जा चुका है। इस ओवरब्रिज के एक तरफ सतीपुरा गांव है तो दूसरी तरफ हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र है। यही मार्ग हनुमानगढ़ को पंजाब से जोड़ता है और इसी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज भी है। अगर यह ओवरब्रिज जल्द ही शुरू नहीं हुआ तो 5 किमी घूमकर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ेगा। हालांकि अभी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सालय शुरू नहीं हुआ। मगर जल्द ही मेडिकल कॉलेज में चिकित्सालय शुरू होने पर यह समस्या मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
7 साल में भी पूरा नहीं हुआ काम
ओवरब्रिज को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी मानते है कि 2 साल में पूरा होने वाला काम 7 साल में भी पूरा नहीं हुआ है। इस पर पीडब्ल्यूडी की अधिशाषी अभियंता मोना गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार फर्म द्वारा कार्य में देरी की जा रही है। कार्य में देरी पर अब तक ठेकेदार फर्म पर करीब 65 लाख का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। ठेकेदार द्वरा अक्टूबर 2024 तक निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया गया। लेकिन जिस गति से कार्य हो रहा है उसको देखकर लग रहा है कि निश्चित अवधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है
Barmer News: पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर बवाल, वाहनों में की तोड़फोड़, अंदर फंसे रहे मजदूर