• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanumangarh News: शहरवासी अतिक्रमण और जाम से परेशान, अधिकारी 'नॉन वेंडिंग जोन' का बोर्ड लगाकर फुर्सत में

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ ज़िला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर कानाराम के आदेशों पर जंक्शन शहर के व्यस्तम इलाके में जगह-जगह 'नॉन वेंडिंग जोन' के संकेतक बोर्ड (Hanumangarh News) तो लगवा दिए गए, लेकिन उनकी पालना करवाने वाला कोई नहीं है। इसका...
featured-img

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ ज़िला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर कानाराम के आदेशों पर जंक्शन शहर के व्यस्तम इलाके में जगह-जगह 'नॉन वेंडिंग जोन' के संकेतक बोर्ड (Hanumangarh News) तो लगवा दिए गए, लेकिन उनकी पालना करवाने वाला कोई नहीं है। इसका परिणाम है कि वाहन चालक अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से यहां-वहां खड़े कर देते हैं। फल-सब्जी की रेहड़ियां भी बेतरतीब तरीके से लगने से शाम के समय संगरिया रोड, रेलवे स्टेशन रोड व बस स्टैंड रोड पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं।

रेलवे स्टेशन रोड के दुकानदार अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से पहल कर संगरिया रोड, शहीद भगतसिंह चौक के आसपास व्यस्त क्षेत्र में नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगवाए गए हैं। लेकिन उनकी पालना नहीं हो रही है। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। ट्रेन से आने वाले व बाजार आने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन आने के समय जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। बस स्टैंड रोड पर भी नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन इस रोड पर फल-सब्जी की रेहड़ियां खड़ी रहती हैं। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं। निराश्रित पशुओं की भरमार रहती है। इनकी वजह से कोई भी हादसा हो सकता है।

प्रशासन ने सिर्फ बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली है। सबकुछ रामभरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगवाए हैं तो उनकी पालना भी करवाई जाए। मात्र बोर्ड लगाने से कोई मानने वाला नहीं। जनता को जागरूक किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को पाबंद करना चाहिए। अधिकारी कार्यालयों में बैठकर आदेश निकाल देते हैं लेकिन धरातल पर उनकी पालना नहीं होती। शाम के समय रेलवे स्टेशन रोड पर अव्यवस्था रहती है। भीड़भाड़ रहने के कारण चोरी आदि की वारदातें भी हो रही हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वातानुकूलित कमरों में बैठकर आदेश निकालने के साथ उनकी धरातल पर पालना भी करवाई जाए। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के आदेश पर करीब बीस दिन पहले नगर परिषद की ओर से जंक्शन और टाउन के बाजार में सौ से अधिक जगह पर नॉन वेंडिंग जोन के संकेतक बोर्ड लगाए गए थे ताकि शहर में व्यवस्था बन सके। वहीं नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने बताया कि कुछ समय पहले जंक्शन में सब्जी मण्डी के पास व टाउन में यातायात थाना के पीछे पार्किंग बनाई गई थी लेकिन पार्किंग में वाहन खड़े करने से वाहन चालक कतरा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दस दिनों के बाद नगर परिषद पार्किंग पर ताला लगा देगी। सभापति ने कहा कि अधिकारी कमरों के अंदर बैठकर मीटिंग कर आदेश जारी कर देते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता।

यह भी पढ़ें: Gold in Rajasthan: राजस्थान की धरती उगलेगी सोना, चार जगह मिले सोने के भंडार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो