राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh Gang Rape: हनुमानगढ़ में हैवानियत की हदें पार! 2 सगी बहनों का 40 दिन तक गैंगरेप! डोटासरा बोले- मानवता शर्मसार 

Hanumangarh Gang Rape: (राजेश कुमार) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव नुकेरा में स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हुई दो सगी नाबालिग बहनों का मामला अब तूल पकड़ गया है जहां एक तरफ संगरिया पुलिस ने 40 दिन बाद...
12:12 PM Sep 04, 2024 IST | Rajasthan First

Hanumangarh Gang Rape: (राजेश कुमार) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव नुकेरा में स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हुई दो सगी नाबालिग बहनों का मामला अब तूल पकड़ गया है जहां एक तरफ संगरिया पुलिस ने 40 दिन बाद दोनों बहनों को हरियाणा में ढूंढ निकाला है और दो आरोपियों को भी राउंड अप कर लिया है. वहीं दूसरी ओर नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि करीब 40 दिनों तक घर से गायब दो सगी बहनों को कैद में रखकर गैंगरेप किया गया है. वहीं परिजनों ने कहा कि 27 अगस्त को उन्होंने और ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से भी मुलाकात कर जल्द से जल्द उनकी दोनों बेटियों को दस्तयाब करने की गुहार लगाई थी लेकिन 40 दिन तक पुलिस खाली हाथ रही.

बता दें कि दोनों बहनों की उम्र 12 और 14 साल है जो 20 जुलाई को वे अपने गांव नुकेरा में स्कूल से घर लौटते समय लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने दोनों ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. वहीं पुलिस ने हरियाणा के आदमपुर से दोनों नाबालिगों को बरामद किया है जिसके बाद संगरिया डीएसपी करण सिंह ने बताया कि दोनों बहनों का इस वक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां बुधवार को दोनों के 164 में बयान लिए जाएंगे. वहीं घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस और आरएलपी ने भजनलाल सरकार पर सीधा हमला बोला है.

घटना को लेकर आक्रोशित दलित समाज

वहीं इस घटना को लेकर दलित समाज आक्रोशित है और लगातार पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. इधर मंगलवार को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के बाहर दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर धरना भी शुरू कर दिया है. दलित समाज के नेताओं का कहना है कि दोनों सगी बहनों के साथ 40 दिन तक आरोपियों द्वारा कैद रखकर गैंगरेप किया गया है. वहीं पुलिस के खिलाफ दलित समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने जिला अस्पताल की चौकी में घुसने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. समाज के लोगों की मांग है कि संगरिया थाना अधिकारी धर्मपाल शेखावत को हटाया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए.

ये घटना भयावह है : डोटासरा

वहीं इस मामले पर अब राजस्थान की सियासत भी गरमाने लगी है जहां आरएलपी सुप्रीमो और पीसीसी चीफ ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा कि 'हनुमानगढ़ के नुकेरा गांव से नायक समाज की 2 नाबालिग बहनों को अगवा करके करीब 40 दिन तक गैंगरेप की भयावह खबर से मन पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है. सरकार इन बेटियों को न्याय दिलाएं एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे.'

वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि 'हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के नुकेरा गांव में नायक समाज की दो सगी नाबालिग बहनों को घर से उठाकर विभिन्न स्थानों पर उनका सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाला है. स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बालिका की स्थिति गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर मैंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व हनुमानगढ़ SP से दूरभाष पर वार्ता करके प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है.

Tags :
hanumangarh breaking newsHanumangarh Crime Newshanumangarh daily newshanumangarh hindi newsHanumangarh Latest Newshanumangarh latest news in hindihanumangarh local newsHanumangarh Newshanumangarh news latesthanumangarh news livehanumangarh news todayhanumangarh news updatehanumangarh rajasthan newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsक्राइम हनुमानगढ़हनुमानगढ़हनुमानगढ़ न्यूजहनुमानगढ़ पुलिसहनुमानगढ़ राजस्थान
Next Article