Hanumangarh: घर से लापता दो सहेलियों की नहर में मिली लाश ! दुपट्टे से बंधे थे दोनों के हाथ
Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर से लापता दो सहेलियों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। (Hanumangarh Crime News) दोनों सहेलियों की लाश नहर में मिली, दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे हुए थे। अभी तक दोनों की मौत का राज सामने नहीं आया है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। अब दोनों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
लापता लड़कियों की नहर में मिली लाश
हनुमानगढ़ में घर से लापता दो नाबालिग सहेलियों के शव मंगलवार शाम पीलीबंगा क्षेत्र में सार्दुल ब्रांच नहर से बरामद किए गए। दोनों बालिकाओं का एक-एक हाथ दुपट्टे से आपस में बंधा हुआ था। इस कारण दोनों के शव एक साथ ही मिले। जंक्शन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव जिला चिकित्सालय पहुंचाए। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ दोनों नाबालिग को बहला कर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया था।
घर से सुबह घूमने निकली फिर नहीं लौटीं
DSP मीनाक्षी के मुताबिक ज्योति (14) पुत्री ओमप्रकाश मेघवाल तथा तमन्ना (13) पुत्री बनवारीलाल नायक निवासी वार्ड दो जोड़कियां रविवार सुबह करीब छह बजे घर से घूमने के लिए निकली थीं। वे घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दोनों बालिकाओं की चप्पल, जैकेट और एक दुपट्टा गांव के पास ही सार्दुल ब्रांच नहर के किनारे पर मिले। परिजनों ने रविवार दोपहर को पुलिस को सूचना दी। इस पर डीएसपी मिनाक्षी तथा जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आपदा प्रबंधन टीम के गोताखोर बुलाकर नहर में दोनों बालिकाओं की तलाश शुरू कराई।
परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दी शिकायत
इस मामले में परिजनों की ओर से अज्ञात के खिलाफ लड़कियों को बहलाफुसलाकर ले जाने की शिकायत दी गई। इस बीच नहर में दोनों लड़कियों की तलाश जारी रही। इस बीच मंगलवार को दोनों लड़कियों की लाश नहर में मिली। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हर एंगल से दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। दोनों सहेलियां एक ही स्कूल में एक ही क्लास में पढ़ती थीं।
यह भी पढ़ें: Kotputli: नागालैंड में तैनात बानसूर के CRPF जवान सुरेंद्र यादव का निधन, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिश्नोई महासभा में विवाद ! राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमुक्त, अब परसराम कार्यकारी अध्यक्ष, क्या है विवाद?