• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hanuman Beniwal won from Nagaur: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने जीत के बाद की मीडिया से बात

Hanuman Beniwal won from Nagaur: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने जीत के बाद की राजस्थान फर्स्ट से बात की है। उन्होंने बात करते हुए कहा कि ये हनुमान बेनीवाल और इंडिया गठबंधन की संयुक्त जीत है पीएम मोदी...
featured-img

Hanuman Beniwal won from Nagaur: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने जीत के बाद की राजस्थान फर्स्ट से बात की है। उन्होंने बात करते हुए कहा कि ये हनुमान बेनीवाल और इंडिया गठबंधन की संयुक्त जीत है पीएम मोदी का घमंड जनता ने चूर कर दिया है। जनता ने 400 पार के नारे की हवा (Hanuman Beniwal won from Nagaur) निकल दी है। राजस्थान के किसानों और जवानों ने ताकत दिखाई है। राजस्थान से निकला राजनीतिक संदेश पूरे देश में जाएगा।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल

नागौर संसदीय सीट पर आज जारी हुए परिणामों में इंडिया गठबंधन (Hanuman Beniwal won from Nagaur) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने फिर से जीत दर्ज की है। वे नागौर से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। हनुमान बेनीवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 41 हजार मतों के अंतर से पराजित किया है। हनुमान बेनीवाल को 5 लाख 90 हजार 241 मत मिले है। जबकि ज्योति मिर्धा को 5 लाख 49 हजार वोट मिले है। आपको बता दें कि सुबह जैसे ही रुझान आने शुरू हुए, तभी से बेनीवाल के समर्थक उनके घर के बाहर जुटने लगे थे।

हनुमान बेनीवाल तेजाजी मंदिर पहुंचे

जहां 15 राउंड तक हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच कड़ी टक्कर रही। लेकिन उसके बाद हनुमान बेनीवाल ने लीड बनाई, जो अंतिम समय तक कायम रही और शाम को जैसे ही बेनीवाल की जीत की घोषणा हुई। उनके समर्थको में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने जमकर जश्न मनाया। इसके बाद हनुमान बेनीवाल समर्थकों के साथ खरनाल स्थित तेजाजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने तेजाजी महाराज के दर्शन किए। इस अवसर पर बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी पर निशान साधा और कहा नागौर के साथ राजस्थान की जनता ने पीएम मोदी और भाजपा का घमंड चूर कर दिया है। जनता ने पीएम मोदी के राजस्थान के क्लीन स्वीप के सपने को तोड़कर किसान और जवान की ताकत दिखाई है।

राजस्थान की जनता का जबाव

उन्होेंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा है। जिससे भाजपा और पीएम मोदी के 400 पार के नारे की हवा निकल गई। हनुमान बेनीवाल ने कहा राजस्थान की जनता ने पूरे देश को एक संदेश दिया है। जो सत्ता अहंकारी और घमंडी होगी। उसे यहां की जनता सबक सिखाती है। इस चुनाव में जनता ने यही संदेश दिया है। राजस्थान के किसानों ने किसान आंदोलन और किसान विरोधी नीतियों तथा जवानों ने अग्निविर योजना के खिलाफ मतदान किया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैने पीएम मोदी को चैलेंज दिया था। कि हमारे बिना जीतकर दिखाएं, उन्हें जमीनी हकीकत पता चल जाएगी।

ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष किया

उन्हें जनता ने आइना दिखा दिया है। वहीं ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष करते बेनीवाल ने कहा कि नागौर की जनता ने एक बार फिर ज्योति का मायरा भर दिया है। उन्हें नागौर की जनता ने लगातार चौथे चुनाव में नकार दिया है। बेनीवाल ने कहा इस चुनाव में जाट, मुस्लिम और एससी का पुराना ट्रायंगल था, वह इस बार फिर से एकजुट हो गया है, जिसका आने वाले समय में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जो विकास के काम अधूरे रह गए थे। उन्हें जल्द पूरा करेंगे। मकराना क्षेत्र के मार्बल उद्योग के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, वहीं डीडवाना सहित अन्य शहरों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

यह भी पढ़े: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के नतीजों में 25 साल पीछे चली गई बीजेपी, जानें क्यों?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो