राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: '...तो गहलोत-डोटासरा को 3 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे' RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का चैलेंज?

नागौर सांसद- RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेताओं को चैलेंज दिया है कि वो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ें
11:38 AM Jan 22, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanuman Beniwal Rajasthan: राजस्थान के नागौर से RLP सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बयान सुर्खियों में है। (Hanuman Beniwal Rajasthan) इस वायरल वीडियो में हनुमान बेनीवाल कांग्रेस नेताओं को कुछ चैलेंज देते दिख रहे हैं। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि अगर कांग्रेस के अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा जैसे नेता उनका चैलेंज स्वीकार करके देखें...तो उन्हें चुनाव में तीन हजार वोट भी नहीं मिलेंगे।

'...तो गहलोत को 3 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे'

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद और RLP के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के गहलोत-डोटासरा जैसे दिग्गज नेताओं को खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का चैलेंज देते दिख रहे हैं। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि अगर यह नेता खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता लग जाएगा कि वह कितने बड़े नेता हैं? इन नेताओं को अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने पर तीन हजार वोट भी नहीं मिलेंगे।

'छोटी पार्टी...चैनलों के बीच यूट्यूबर जैसी'

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कहना है कि खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना मुश्किल होता है। जैसे बड़े चैनल के बीच यूट्यूबर्स की स्थिति होती है, वैसा ही हाल बड़ी पार्टी के बीच छोटी पॉलिटिकल पार्टी का होता है। मैं खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहा हूं। बेनीवाल ने कहा कि जब वह सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे तो बाकी राज्यों के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद खाना खाकर लोकसभा में सो जाते हैं। मैंने इस विचारधारा को बदला, जनता के हर मुद्दे पर संसद में बोला।

'साल 2028 में राजस्थान में RLP की सत्ता'

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के मुताबिक उनका मकसद है कि 2028 तक राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सत्ता पर काबिज हो। बेनीवाल ने कहा कि अब पंचायत चुनाव आ रहे हैं, RLP मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरी पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं, मगर जो कायर थे वही छोड़कर गए हैं। असली लड़ाके अभी मेरे साथ हैं।

'शाह से मिलने को ठोकर खा रहे कांग्रेस नेता'

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का कहना है कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा की गोदी में बैठे हैं। कांग्रेस के नेता अमित शाह से मिलने के लिए दर- दर की ठोकर खा रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि मैंने सचिन पायलट की मदद की, इसके कारण अशोक गहलोत मुझे आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते। कांग्रेस किसी ईमानदार व्यक्ति को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती। कांग्रेस में बड़े पदों पर बैठे नेता निर्दलीय चुनाव लड़ें तो पांच हजार वोट भी नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मदन दिलावर ने कहा... 'टीकाराम जूली फेल, कांग्रेस पेपर लीक से छिपा रही है बड़ा खेल!' जानें पूरी बात

यह भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर में वृद्धा को बंधक बना 57 लाख की लूट...नौकर रखते वक्त आप ना करें ये गलती ?

Tags :
Hanuman beniwalHanuman Beniwal On Ashok GehlotHanuman beniwal On congressHanuman Beniwal Rajasthannagaur mp hanuman beniwalRLP RajasthanRLP Supremo hanuan beniwalअशोक गहलोत कांग्रेसआरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवालनागौर सांसद हनुमान बेनीवालराजस्थान न्यूज़
Next Article