Rajasthan: 'हर बात दिल्ली से नहीं पूछनी होती...' CM भजनलाल शर्मा पर क्यों भड़के हनुमान बेनीवाल?
Hanuman Beniwal Kotputli: हिमांशु सैन. राजस्थान के नागौर से RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर बड़ा हमला बोला है। (Hanuman Beniwal Kotputli) हनुमान बेनीवाल शनिवार देर रात नीमराना के गांव माजरा का काठ पहुंचे थे, उन्होंने यहां CM भजनलाल शर्मा के काफिले के दौरान हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
CM की जान बचाने वाले का परिवार खा रहा ठोकर
RLP सांसद हनुमान बेनीवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने के दौरान जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं परिजनों को भी ढांढस बंधाया। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने मृतक आश्रितों को सरकारी मदद नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की जान बचाने वाले के परिवार को ही दर-दर ठोकर खानी पड़े तो क्या फायदा?
हनुमान बेनीवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ASI सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की जान बचाने के लिए शहादत दी। मगर अब उनके परिवार को दर दर की ठोकर खानी पड़ रही हैं। शहादत देने वालों में यह संदेश जा रहा है कि हम शहादत क्यों दें? बेनीवाल ने कहा कि भाजपा को वोट के समय ही किसान और जवान याद आते हैं, इनकी कथनी और करनी में अंतर है। अगर सरकार ने दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों को सरकारी मदद नहीं दी तो आंदोलन किया जाएगा।
'हर बात दिल्ली से नहीं पूछनी होती'
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री खुद कोई फैसला नहीं ले सकते। मगर हर बात दिल्ली से नहीं पूछनी होती। मुख्यमंत्री अधिकारियों पर निर्भर रहते हैं। बेनीवाल ने कहा कि कोई और होता तो उसे अभी तक शहीद का दर्जा मिल जाता। इधर, दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों का कहना है कि उन्होंने सरकार से जो मांग की थी, उन मांगों को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है।
दिवंगत ASI के परिवार की सरकार से मांग
ASI सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले नीमराना थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। परिजनों ने सरकार से दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने, नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी, उनकी बहन को सरकारी नौकरी और दिवंगत एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को बचे हुए कार्यकाल की सैलरी के साथ रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश-ओले के बाद आज घना कोहरा...शीतलहर ! अगले 10 दिन तक कड़ाके की सर्दी
यह भी पढ़ें: सस्पेंस खत्म! पीएम मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात के पीछे की असली वजह आई सामने
.