Bundi: गुरुकुल अग्निकांड ! 5 दिन संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया शिवशंकर
Gurukul Fire Case Child Death: बूंदी। जिले के तलवास गांव के गुरुकुल में आग लगने से झुलसा 14 साल का शिवशंकर आखिर जिंदगी की जंग हार गया। (Gurukul Fire Case Child Death) जयपुर में पांच दिन से चल रहे इलाज के बावजूद शिवशंकर को बचाया नहीं जा सका। अब पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव लाया जाएगा, जहां पार्थिव देह की अंत्येष्टि होगी।
गुरुकुल अग्निकांड में झुलसे शिवशंकर की मौत
बूंदी की नैनवां तहसील के तलवास गांव में पिछले दिनों आग लग गई थी। जिसमें तीन बच्चे झुलस गए, इनमें शिवशंकर भी शामिल था। गुरुकुल के संस्था प्रधान सीताराम पंचोली ने बताया कि 14 साल का शिवशंकर बारां जिले के मोईकलां का रहने वाला था। गुरुकुल में लगी आग में वह गंभीर रुप से झुलस गया था। जिसके चलते उसे पहले कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान शिवशंकर जिंदगी की जंग हार गया।
आज गांव लाई जाएगी शिवशंकर की पार्थिव देह
बूंदी के दई पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल परसाराम गुर्जर के मुताबिक गुरुकुल में अचानक आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए थे। इनमें रितेश शर्मा और अभिजीत शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि शिवशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शिवशंकर के शव का आज जयपुर में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद उसका शव गांव लाया जाएगा। इधर, शिवशंकर की मौत से गुरुकुल के साथ शिव के गांव में भी शोक का माहौल नजर आया। शिवशंकर काफी होनहार विद्यार्थी था।
गुरुकुल में कैसे लगी आग ? रहस्य बरकरार
बूंदी की नैनवां तहसील के दई थाना इलाके के तलवास गांव स्थित गुरुकुल में बीते बुधवार अचानक आग लग गई थी। इसके बाद नैनवां DSP, तहसीलदार से लेकर दई पुलिस की टीम भी मौका मुआयना कर चुकी है। मगर आग कैसे लगी? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि गुरुकुल के आचार्य का कहना है कि संभवतया पंखे में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी, जो नीचे बिछ रहे फोम के गद्दों पर गिरी। जिससे गद्दों पर सो रहे तीन बच्चे झुलस गए। सभी बच्चे गहरी नींद में थे, आचार्य को भी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना का पता लगा।
यह भी पढ़ें:सारण गैंग के खिलाफ कार्रवाई...SI भर्ती पेपर लीक में भाई-बहन की गिरफ्तारी, 20 लाख में खरीदें थे प्रश्नपत्र!
यह भी पढ़ें:गमछा हिलाकर नाचने वाले नेता की असलियत..,बेनीवाल ने खोल दी पोल!
.