राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan News : आंखों के सामने समुद्र में डूबा राजस्थानी परिवार, 20 घंटे बाद मिलीं लाश

Gujarat Dandi Beach Drowning Four Rajasthanis : भीलवाड़ा। गुजरात के नवसारी में राजस्थानी परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। परिवार के मुखिया के सामने ही पत्नी, बेटे और भान्जी समुद्र के गहरे में पानी में...
09:29 PM May 13, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Gujarat Dandi Beach Drowning Four Rajasthanis : भीलवाड़ा। गुजरात के नवसारी में राजस्थानी परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। परिवार के मुखिया के सामने ही पत्नी, बेटे और भान्जी समुद्र के गहरे में पानी में डूब गए। आज 20 घंटे की मशक्कत के बाद मरीन कमांडो ने चारों के शव समुद्र से निकाले। मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा के लाछुडा गांव में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

समुद्र तट पर मना रहे थे पिकनिक

राजस्थान के भीलवाड़ा के लाछुड़ा गांव का परिवार गुजरात के नवसारी में वीक एंड पर दांडी समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गया था। इनमें गोपाल, उनकी पत्नी सुशीला, बेटा देशराज, दक्ष राजपूत  और भाणजी दुर्गा शामिल थे। सभी लोग समुद्र तट पर एंजॉय कर रहे थे।

लहरों के साथ गहरे पानी में गए 4 लोग

पिकनिक के दौरान परिवार के लोग समुद्र की लहरों का लुत्फ उठा रहे थे। तभी अचानक सुशीला, युवराज, दक्ष और दुर्गा समुद्र के गहरे पानी में डूबने लगे। गोपाल उन्हें डूबता देख बचाने की कोशिश करने लगे, शोर भी मचाया। मगर आंखों के सामने परिवार के चार सदस्य गहरे पानी में डूब गए।

20 घंटे बाद मिली चारों की लाश

राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों के समुद्र में डूबने की सूचना पर मरीन कमांडो और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह 4 बजे मरीन कमांडो को सुशीला और युवराज की लाश मिली। इसके कुछ देर बाद दक्ष और दुर्गा का शव मिला। चारों के शव पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद भीलवाड़ा के लाछुड़ा गांव के लिए रवाना किए गए। मंगलवार को लाछुड़ा में इनका अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें : Salman khan blackbuck case : सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्नोई समाज, रखी यह शर्त

15 साल से गुजरात रह रहा था परिवार

भीलवाड़ा के लाछुड़ा के भीकमचंद ने बताया कि आसींद क्षेत्र के गोपाल सिंह राजपूत 15 सालों से गुजरात के नवसारी जिले के खडसुपा गांव में रह रहे थे। गोपाल सिंह की यहां किराना की दुकान है। रविवार को छुट्टी की वजह से गोपाल पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने दांडी समुद्र तट पर गए थे। यहां यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : Bomb Blast Threat in Jaipur जयपुर के 37 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर आई धमकी से मचा

यह भी पढ़ें : Ajmer Maulana Murder Case : मौलाना करता था गंदी बात, 16 दिन बाद हुआ हत्या का राजफाश !

Tags :
Bhilwara newsDandi Beach gujratGujarat Dandi Beach Drowning Four RajasthanisGujrat newsRajasthan News
Next Article