राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पूर्व CM गहलोत के करीबी नेता के यहां GST टीम का छापा, नेता बोले- कांग्रेस के ही कुछ लोग भाजपा से मिले

सेंट्रल GST टीम ने डूंगरपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस में छापा मारा। इस पर कांग्रेस नेता ने बड़ा खुलासा किया है।
04:12 PM Dec 18, 2024 IST | Rajasthan First

GST Team Action Rajasthan: सेंट्रल GST टीम ने राजस्थान के डूंगरपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस पर छापा मारा। (GST Team Action Rajasthan) कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया ज्वैलरी और रियल एस्टेट कारोबारी हैं। इन्हें पूर्व सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। जब सेंट्रल जीएसटी टीम की कार्रवाई के बारे में कांग्रेस नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं।

कांग्रेस नेता के यहां सेंट्रल GST का छापा

सेंट्रल GST टीम ने आज राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया के ऑफिस में छापा मारा। जीएसटी टीम उदयपुर से उनके दफ्तर पहुंची। इसके बाद उनके ऑफिस में दस्तावेजों की छानबीन की। हालांकि सर्च में क्या मिला? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस कार्रवाई के वक्त दिनेश खोडनिया भी वहां मौजूद नहीं थे।

सेंट्रल GST से पहले ED भी कर चुकी सर्च

जीएसटी टीम की इस कार्रवाई को लेकर दिनेश खोडनिया ने कहा कि जीएसटी टीम आई थी। हमारी ओर से टीम से कह दिया गया कि आपको जो जांच करनी है, कर लें। अधिकारियों की ओर से मांगे गए दस्तावेज भी दिखा दिए गए। कुछ डॉक्यूमेंट की कॉपी भी मांगी गईं, वो भी दे दी गईं। गौरतलब है कि खोडनिया के यहां इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी सर्च कर चुकी है, यह कार्रवाई पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस सरकार के वक्त हुई थी।

'कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा से मिले हैं'

कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया का रियल एस्टेट और ज्वैलरी का बड़ा कारोबार है। इसके साथ ही दिनेश खोड़निया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी हैं। इनको पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। जीएसटी टीम की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के कई लोग भाजपा से मिले हुए हैं। वो ही कई तरह की शिकायतें करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:'भले छोटा हो बड़ा हो...राज्य राज्य होता है'...मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के धरने में क्या बोले अशोक गहलोत?

यह भी पढ़ें:"हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं..." पायलट ने बताया कि कांग्रेस क्यों कर रही अडानी का विरोध?

Tags :
Ashok GehlotDungarpur NewsGST Team Action DungarpurGST Team Action RajasthanRajasthan Congressडूंगरपुर न्यूजडूंगरपुर में जीएसटी टीम का छापाराजस्थान न्यूज़राजस्थान में सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई
Next Article