राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: लापता छात्र जीआरपी को भोपाल में मिला, कोटा से दिल्ली जाते समय ट्रेन से हुआ था लापता

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा से दिल्ली जाते समय ट्रेन से शुक्रवार रात लापता कोचिंग छात्र शशांक रविवार को भोपाल में मिला गया है। जेईई एडवांस की तैयारी करने वाला छात्र एग्जाम से पहले नंदा देवी ट्रेन के सैकंड...
01:28 PM May 27, 2024 IST | Prashant Dixit

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा से दिल्ली जाते समय ट्रेन से शुक्रवार रात लापता कोचिंग छात्र शशांक रविवार को भोपाल में मिला गया है। जेईई एडवांस की तैयारी करने वाला छात्र एग्जाम से पहले नंदा देवी ट्रेन के सैकंड एसी कोच से गायब हुआ था। कोचिंग छात्र शशांक के भोपाल के सीहोर रेलवे स्टेशन पर मिलने की जानकारी सामने आई।

लापता छात्र सीहोर स्टेशन पर मिला

शशांक को लेने जीआरपी के साथ परिजन रविवार को सीहोर रवाना हो गए। शशांक उज्जैन से अंबेडकर नगर मातावैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस ट्रेन (12919) में बैठा मिला। वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रेन से शशांक ने ही किसी यात्री के मोबाइल से पिता को फोन किया था। पिता के पास फोन आते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस को शशांक के मालवा एक्सप्रेस में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने अगले स्टेशन सीहोर में पुलिस को मामले की जानकारी और फोटो देकर शशांक को ट्रेन से उतारने का आग्रह किया।

बिजनौर के नगीना कस्बे का निवासी

इसके बाद सीहोर पुलिस ने तलाश कर शशांक को ट्रेन से उतार लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर शशांक के मामा सीहोर पहुंच गए हैं। उनके बाद कोटा में शशांक की तलाश कर रहे परिजन और जीआरपी सड़क मार्ग से शाम करीब साढ़े पांच बजे सीरोह के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चला कि शशांक नंदा देवी ट्रेन से उतरकर उज्जैन कैसे पहुंच गया। सीरोह पहुंचकर ही पूरे मामले का पता चल सकेगा। उत्तर प्रदेश बिजनौर के नगीना कस्बे का रहने वाला शशांक दो साल से कोटा (Kota News) में जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था।

मुरादाबाद में जेईई एडवांस का एग्जाम

रविवार को शशांक का मुरादाबाद में जेईई एडवांस का एग्जाम था। वहां पिछले करीब दो महिने से मां पारुल भी शशांक के साथ हॉस्टल में रह रही थी। कोटा से परीक्षा देने के लिए शशांक अपनी मां के साथ शुक्रवार शाम को देहरादून नंदा देवी (12401) ट्रेन में दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली से शशांक को मुरादाबाद जाना था। सवाईमाधोपुर में मां पारुल की आंख लग गई। इसके बाद आंख खुलने पर पारुल को शशांक सीट पर नजर नहीं आया। जब काफी देर बाद भी नहीं लौटने पर पारुल ने ट्रेन (Kota News) और परिजनों को बता करके शशांक की तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़े: राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन लू का अलर्ट

यह भी पढ़े: अस्पताल के बाहर जमीन पर इलाज, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा

Tags :
BhopalBhopal Railway StationGRP found missing studentKotaKota NewsStudent Missing from Trainकोटाकोटा न्यूज़जीआरपी को लापता छात्र मिलाट्रेन से लापता छात्रभोपालभोपाल रेलवे स्टेशन
Next Article