राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का खास अंदाज...व्यंग्य बाणों से करते हैं सियासी वार!

Govind Singh Dotasara Rajasthan: जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, जिनका बाकी नेताओं से अलग सियासी अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। यही वजह है कि गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara Rajasthan)...
05:05 PM Oct 01, 2024 IST | Rajasthan First

Govind Singh Dotasara Rajasthan: जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, जिनका बाकी नेताओं से अलग सियासी अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। यही वजह है कि गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara Rajasthan) जिस सभा को संबोधित करते हैं, वहां हंसी-ठहाके जरुर सुनाई दे जाते हैं। आमतौर पर डोटासरा का यह सियासी अंदाज चुनावी सभाओं में नजर आता है। जिनमें डोटासरा पुरानी कहावतों से विपक्ष पर व्यंग्य बाण छोड़ते दिखते हैं। आज गोविंद डोटासरा के बर्थ- डे पर जानिए उनके कुछ दिलचस्प सियासी व्यंग्य बाण..

नाथी का बाड़ा...पक्ष-विपक्ष में खूब चली डोटासरा की कहावत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का राजनीतिक कद लगाताार बढ़ रहा है और उसी तरह उनके भाषण की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान गोविंद डोटासरा की चुनावी सभाओं में खासी भीड़ उमड़ी, लोगों ने चुनावी कैम्पेन में डोटासरा की चुनावी चुटकियों को खूब पसंद किया। कुछ तो इतनी लोकप्रिय हो गईं कि अब विपक्ष के नेता भी इन कहावतों के जरिए डोटासरा पर चुटकियां लेते दिख जाते हैं। इनमें नाथी का बाड़ा वाली कहावत भी शामिल है। जिसे बोला तो डोटासरा ने था, मगर बाद में इसे विपक्ष ने हथियार बना लिया।

जब गोविंद डोटासरा बोले- उनका मोरया बुला देंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक चुनावी कैम्पेन में विपक्ष के नेता का मोरया बुलवा देने की बात कही थी। उनकी इस कहावत पर चुनावी सभा में जमकर ठहाके लगे। तो संयोग से हुआ भी कुछ ऐसा कि जिस तारानगर सीट की जनता को डोटासरा ने यह कहावत सुनाई। वहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक बनते आ रहे राजेंद्र राठौड़ चुनाव हार गए।

ED की रेड पर बोले थे...मेरी के पूंछ पाडली

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा चुनाव से अपने एक भाषण में मेरी के पूंछ पाडली कहावत का भी जिक्र किया था। जिसका सही मतलब होता है कि मेरा क्या बिगाड़ लिया? डोटासरा ने यह बयान तब दिया था जब उनके आवास पर ED ने रेड डाली थी। रेड के बाद डोटासरा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसते हुए यह कहावत बोली थी। इस भाषण के बाद भी लोगों के बीच खूब ठिठोली देखने को मिली थी।

किरोड़ी मेरे साढ़ू...डोटासरा की कहीं नजर कहीं निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने शब्द बाणों के जरिए विरोधी दल के नेताओं पर सटीक निशाना साधते हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीना को अपना साढ़ू बता दिया था। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि किरोड़ी लाल और मेरा एक ही काम है इस पर्ची सरकार को पलटना। अब हम दोनों साढ़ू भाई हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में IAS अफसरों का 'टोटा', क्या भजनलाल सरकार इस संकट से उबर पाएगी?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गोविंद डोटासरा इस बार नहीं मनाएंगे अपना बर्थडे, सामने आई चौंका देने वाली वजह!

Tags :
Govind singh dotasaraGovind Singh Dotasara RajasthanRajasthan Newsकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरागोविंद सिंह डोटासराराजस्थान न्यूज़
Next Article