Pratapgarh Fire News: प्रतापगढ़ में टेंट के गोदाम में लगी आग, भीषण आग से लाखों का समान जलकर राख
Pratapgarh Fire News: प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में देर रात टेंट के गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई। यह घटना शहर की पॉश कॉलोनी तिलक नगर में रात के समय हुई थी। इससे कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना पर करीब 1 घंटे बाद दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसकी मदद से आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया।
आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया
प्रतापगढ़ की तिलक नगर पॉश कॉलोनी (Pratapgarh Fire) में देर रात टेंट के गोदाम में अचानक से आग लग गई। इससे कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। इस आग ने तेज हवाओं के कारण विक्राल रुप ले लिया। जिसकी सूचना पर करीब 1 घंटे बाद दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसकी मदद से आग पर 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
यह भी पढ़े: युवक के साथ मारपीट कर यूरिन पिलाया, वीभत्स घटना का वीडियो किया वायरल...
गोदाम में बड़ी संख्या में सिलेंडर
इस आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख (Pratapgarh Fire) हो गया। आग पर काबू पाने के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच और छोटी सादड़ी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। इस टेंट के गोदाम में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला लिया गया था। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
वहीं आग की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद डीएसपी हेरंब जोशी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद भीड़ को कोतवाल नही संभाल पाए। जिस कारण लोगों और मीडियाकर्मी से बदसलूकी करते दिखाई दिए। डीएसपी ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण पूरी तरह से स्प्ष्ट नहीं हो पाया है। जो जांच के बाद पता चलेगा।
.