राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar : अलवर- मथुरा रेल ट्रैक पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर पलटे

Accident Averted On Alwar Mathura Rail Track : अलवर। अलवर- मथुरा रेल ट्रेक पर मालगाड़ी के डिब्बे बेटपरी होने का मामला सामने आया है। अलवर-मथुरा रेल ट्रैक पर चल रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी होने के बाद दिल्ली-मुबंई रेल...
06:17 PM Jul 21, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Accident Averted On Alwar Mathura Rail Track : अलवर। अलवर- मथुरा रेल ट्रेक पर मालगाड़ी के डिब्बे बेटपरी होने का मामला सामने आया है। अलवर-मथुरा रेल ट्रैक पर चल रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी होने के बाद दिल्ली-मुबंई रेल ट्रैक पर पलट गए। हालांकि कुछ ही देर में डिब्बों को रेल ट्रैक से हटा दिया गया, जिसके कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

अलवर-मथुरा ट्रैक से उतरे मालगाडी के डिब्बे

जयपुर रेलवे मंडल के ADRM मनीष गोयल ने बताया कि अलवर माल गोदाम से खाली मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सैनिक भर्ती कार्यालय के सामने बाबू शोभाराम कॉलेज पुलिया के पास अलवर— मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड ने जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। तुरंत अलवर जंक्शन से रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

दिल्ली- मुंबई रेल ट्रैक पर गिरे डिब्बे

यह घटना अलवर- मथुरा रेल मार्ग पर हुई, मगर डिब्बे घटनास्थल के समीप से गुजर रहे दिल्ली- मुम्बई रेल ट्रैक पर गिर गए। दिल्ली— मुम्बई रेल मार्ग पर रेलों का आवागमन ज्यादा रहता है, इस कारण तुरंत मालगाड़ी के डिब्बों को दिल्ली-मुबंई रेल ट्रैक से हटाया गया। जिससे ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं हुआ।(Accident Averted On Alwar Mathura Rail Track)

जयपुर से जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

अलवर- मथुरा रेल ट्रैक पर हुए इस हादसे की जांच के लिए रेलवे की तरफ से कमेटी बनाई गई है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी। मालगाड़ी के तीनों डिब्बे को अभी क्रेन की मदद से रेलवे ट्रैक से हटकर साइड में खाली जगह पर रखवा दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Bhilistan Demand: कई दशक पहले उठी थी भीलीस्तान की मांग, अब मानगढ़ से आदिवासियों ने भरी भील प्रदेश की हुंकार

यह भी पढ़ें : Banswara News: परमाणु बिजलीघर के विरोध में उतरे सांसद राजकुमार रोत, कहा- आदिवासियों की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की

Tags :
Accident Averted On Alwar Mathura Rail TrackAlwar Mathura Rail TrackAlwar NewsDelhi Mumbai railway RouteRajasthan Newsअलवर न्यूज़अलवर- मथुरा रेल ट्रैकदिल्ली- मुंबई रेल ट्रैकराजस्थान न्यूज़
Next Article