राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold seized in Didwana डीडवाना में ज्वेलरी शॉप पर कस्टम विभाग का छापा, 30 लाख की नकदी सहित भारी मात्रा में सोना जब्त

Gold seized in Didwana नागौर। राजस्थान के नागौर से लेकर डीडवाना तक कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।  कस्टम विभाग की टीम ने डीडवाना और नागौर में छापा मार कर  ज्वेलंर्स की दुकान से 30 लाख की नकदी और...
07:54 AM May 23, 2024 IST | Ranjan Ravi

Gold seized in Didwana नागौर। राजस्थान के नागौर से लेकर डीडवाना तक कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।  कस्टम विभाग की टीम ने डीडवाना और नागौर में छापा मार कर  ज्वेलंर्स की दुकान से 30 लाख की नकदी और भारी मात्रा में सोना जब्त किया है। मामले में दो ज्वेलर्स को हिरासत में लिया गया है।

जयपुर में गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर कार्रवाई

कस्टम विभाग की टीम ने हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध सोना जब्त किया गया था। कस्टम विभाग ने जयपुर एयर पोर्ट से एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया था। उसी तस्कर की निशानदेही पर डीडवाना में गुदड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर  छापा मारा गया। यहां से लगभग 30 लाख रुपए की नकदी सहित भारी मात्रा में सोना भी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें : Drug Controller Action : दवा की दुकान पर नशे का डोज, ड्रग कंट्रोलर की रेड में खुली पोल !

नागौर से डीडवाना तक कार्रवाई

कस्टम विभाग की टीम मंगलवार की देर शाम तक जगह-जगह छापा मारती रही। इसी सिलसिले में एक औऱ प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान पर छापा मारा गया।इस कार्रवाई के दौरान उमेश नाम के ज्वेलर्स ने बताया कि उसने कुछ सोना नागौर में एक व्यक्ति को बेचा है । कस्टम विभाग की टीम उमेश को लेकर नागौर गई और वहां से भी भारी मात्रा में सोना जब्त किया। उधर डीडवाना में कई जगहों पर कस्टम विभाग की कार्रवाई दिनभर चलती रही। इस दौरान उमेश मराठा ज्वेलर्स की दुकान के बाहर भारी भीड़ लग गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

दो ज्वेलर्स लिए गए हिरासत में

देर शाम तक कस्टम विभाग ने कार्रवाई के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। इससे असमंजस की स्थिति बनी रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान 30 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में  सोना जब्त किया गया है। वहीं, उमेश मराठा और विक्रम मराठा नामक के दो ज्वेलर्स को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Latest Rewa News: महिला ने रीवा कलेक्टर से अपने बेटों सहित क्यों मांगी इच्छामृत्यु, आखिर पति ने क्यों दी जान?

यह भी पढ़ें :  Digital house arrest in Indore: इंदौर में मेडिकल स्टूडेंट को किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, ठगे लाखों रुपए

Tags :
Action on JewellersCustom Department raidDidwana NewGold seized in DidwanaNagaur News
Next Article