Rajasthan: फेस्टिव सीजन में स्टैंडर्ड गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड...सोने की कीमत 80 हजार प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी उछाल
Gold Prices Broke Records: जयपुर। नवरात्रि के साथ ही देशभर में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। दीपावली नजदीक आते-आते सोने- चांदी की मांग बढ़ गई है। (Gold Prices Broke Records) जिसके चलते भारत में स्टैंडर्ड सोने के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्टैंडर्ड गोल्ड की कीमत 79 हजार 500 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी भी 94 हजार 900 रुपए प्रति किलो हो गई है।
फेस्टिव सीजन में स्टैंडर्ड सोना 80 हजार !
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही मार्केट में चहलपहल शुरु हो जाती है। इस बार भी नवरात्रि के बाद से ही मार्केट में ग्राहकों की चहलपहल है। खासतौर से सोने और चांदी की भारी डिमांड है। जिसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। पहली बार स्टैंडर्ड सोना 80 हजार रुपए पहुंचा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक दीपावली तक सोने के दाम और बढ़ेंगे। माना जा रहा है कि इस बार स्टैंडर्ड सोने के दाम 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
24 कैरट गोल्ड की कीमत 79500 प्रति दस ग्राम
जयपुर सर्राफा कमेटी के भाव देखें तो जयपुर में 24 कैरट सोना 79 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है। जबकि 22 कैरट सोना 73 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम है। ज्वैलरी के लिए आमतौर पर 22 कैरट सोना ही इस्तेमाल किया जाता है। रिफाइन चांदी की कीमत भी 94 हजार 900 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक जिन कस्टमर को गोल्ड खरीदना है, उन्हें हॉल मार्क का विशेष ख्याल रखना चाहिए। BIS हॉलमार्क लगा प्रमाणित सोना ही खरीदना चाहिए।
दीपावली तक और बढ़ सकते सोने के दाम
देश में नवरात्रि को फेस्टिव सीजन की शुरुआत माना जाता है। यह फेस्टिव सीजन पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व तक चलता है। इसके बाद शादी- समारोह शुरु हो जाते हैं। ऐसे में नवरात्रि से ही मार्केट में चहलपहल शुरु हो जाती है। इस बार गोल्ड और चांदी की डिमांड ज्यादा दिख रही है। इसलिए सोने के दाम भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मार्केट के जानकारों की राय में सोने के दामों में यह उछाल दीपावली तक जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए शुरु हुए नामांकन, दावेदारों पर जारी मंथन !