राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Unique Congratulations To PM Modi : पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में दी बधाई, गोल-गप्पे वाले की हो रही वाहवाही

Unique Congratulations To PM Modi : बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच देश- विदेश से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। मगर बीकानेर के फैन ने पीएम मोदी को...
04:34 PM Jun 09, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Unique Congratulations To PM Modi : बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच देश- विदेश से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। मगर बीकानेर के फैन ने पीएम मोदी को कुछ इस अंदाज में बधाई दी है कि अब वह मीडिया की सुर्खियों में आ गया है। भाजपा कार्यकर्ता भी इससे इतना खुश हुए कि गोल गप्पे वाले के पास पहुंचकर उसके अंदाज की वाहवाही करने लगे।

गोल-गप्पे वाले ने दी पीएम मोदी को बधाई

बीकानेर में गोल-गप्पे बेचने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं। धर्मेंद्र अग्रवाल को बेहद खुशी है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने देखा कि इस मौके पर पीएम मोदी को देश- विदेश से बधाइयां मिल रही हैं, तो उसने भी अपने नेता को कुछ अनूठे अंदाज में बधाई देने का मन बनाया।(Bikaner News)

गोल गप्पों से आई लव मोदी लिख दी बधाई

धर्मेंद्र अग्रवाल ने पीएम मोदी को बधाई देने के लिए 300 से ज्यादा रंग बिरंगे गोल गप्पे तैयार किए। इसके बाद गोल गप्पों से आई लव मोदी और हैट्रिक लिखकर पीएम मोदी को बधाई दी। धर्मेंद्र अग्रवाल का बधाई देने का यह तरीका कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी धर्मेंद्र के पास पहुंचे और उसकी तारीफ करते हुए खुशी का इजहार किया।(Unique Congratulations To PM Modi)

150 तरह के गोल गप्पे बनाते हैं, लिम्का बुक में नाम

बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल गोल गप्पों के मशहूर विक्रेता हैं। वो खुद 150 तरह के गोल गप्पे बनाते हैं। इन गोल गप्पों का स्वाद लेने के लिए बीकानेर ही नहीं आसपास के लोग भी आते हैं। इतना ही नहीं धर्मेंद्र अग्रवाल गोल गप्पों की वजह से लिम्का बुक में रिकॉर्ड भी दर्ज करा चुके हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि पीएम मोदी ने 10 सालों में देश का चहूंमुखी विकास किया है। इन 5 सालों में भी वो देश को विकास के नए आयाम देंगे।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony Update: आज से मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत, विकसित भारत के एंजेडे को लेकर चर्चा

यह भी पढ़ें : JEE Advanced Topper: जेईई एडवांस्ड टॉवर वेद लाहोटी बोले रिकॉर्ड ब्रेक करना जिद थी हमारी...

Tags :
Bikaner NewsLatest NewsNews UpdateRajasthan NewsUnique Congratulations To PM Modi
Next Article