Goat Market Jaipur: बकरीद को लेकर सजा बाजार, 1.25 लाख तक के मिल रहे बकरे
Goat Market Jaipur जयपुर: देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद यानी ईद-उल-अधा की तैयारियों में जुटे हैं। बकरीद को लेकर बाजार में भी रौनक है। वहीं, जयपुर में भी ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक बकरों का बाजार सज गया है। इस बार गुर्जरी, नागौरी, मारवाड़ी नस्ल के बकरों की बिक्री अधिक हो रही है।
बाजार में 10 हजार से 1.25 लाख तक के बकरे
प्रदेश में बकरीद की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है। बता दें 17 जून को बकरीद है। मुस्लिम समुदाय में इस दिन दी जाने वाली कुर्बानी को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। जयपुर के ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर तक बकरों का अस्थाई बाजार सजाया गया है। यहां जयपुर, हरियाणा, यूपी समेत आस-पास के शहरों से व्यापारी और खरीददार पहुंच रहे हैं। इस बाजार में कोटा करौली, सोजती, सिरोही, गुर्जरी, नागौरी, मारवाड़ी नस्ल के बकरों की बिक्री हो रही है। इस बार बाजार में 10 हजार रुपए से लेकर सवा लाख रुपए तक के बकरे (goat price) मिल रहे हैं।
कोटा करौली नस्ल के बकरे का जोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
इस बार बाजार में सवाई माधोपुर से बकरों का जोड़ा लाया गया है, जो कोटा करौली नस्ल के हैं। यह जोड़ा इस बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इनके मालिक शकील खान ने बताया, "इस जोड़े की कीमत डेढ़ लाख रुपए है। यह बकरा छह-छह दांत के हैं। इनके सींग अलग तरीके से मुड़े हुए हैं। कान अन्य बकरों की तुलना में लंबे होते हैं। ये हाइट में सबसे लंबे होते हैं। यह बकरा कम से कम साढ़े तीन फीट से ऊपर के होते हैं। इन बकरों को जौ, चना, मक्का खिलाया जाता है।"
बाइस से भी अधिक बकरों की कीमत!
बकरीद को लेकर भारी संख्या में लोग बकरे खरीदने आ रहे हैं। बाजार में बकरे खरीदने आए लोगों का कहना है कि बाजार में बकरों की जितनी कीमत है, इस कीमत में तो बाइक आ सकती है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी से बेहाल, मानसून का बेसब्री से इंतजार, जानें कब तक होगी बारिश