राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आखिर स्कूल के रास्ते से कहां गायब हो गईं दो बच्चियां ? 38 दिन बाद भी सुराग नहीं, लोगों ने किया प्रदर्शन

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। जिले के नुकेरा गांव में स्कूल गईं बच्चियां रास्ते से अचानक गायब हो गईं, जिनका 38 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को हनुमानगढ़ एसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और...
07:05 PM Aug 27, 2024 IST | Rajesh Parihar

Hanumangarh News: हनुमानगढ़। जिले के नुकेरा गांव में स्कूल गईं बच्चियां रास्ते से अचानक गायब हो गईं, जिनका 38 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को हनुमानगढ़ एसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और बच्चियों की जल्द से जल्द तलाश करवाने की मांग की।

स्कूल गईं बच्चियां 38 दिन से लापता

स्कूली छात्राओं के गायब होने का यह मामला हनुमानगढ़ के नुकेरा गांव का है। परिजनों के मुताबिक 19 जुलाई को सुमित्रा दोनों बेटियों के स्कूल छोड़कर आई थी। इसके बाद खुद काम पर चली गई। स्कूल की छुट्टी के बाद भी बच्चियां घर नहीं पहुंचीं। तो उसने तलाश की। बच्चियों के नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी।

लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते 27 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था। मगर अभी तक बच्चियों का सुराग नहीं लगा। जिसके बाद आज मंगलवार को फिर एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया।

लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसपी विकास सांगवान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोनों बच्चियों की जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की गई। इसके साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।(Hanumangarh News)

बच्चियां जल्द नहीं मिली तो करेंगे धरना प्रदर्शन

नायक महासभा के तहसील अध्यक्ष जयवीर नायक ने कहा कि अमीर लोगों का कुत्ता भी पुलिस तुरंत ढूंढ लेती हैं। मगर गरीब की दो बेटियां एक महीने से लापता है, तो भी पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। अगर जल्द बच्चियां नहीं मिलीं , तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष लालचंद धोलीपाल ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

SP बोले- दोनों बच्चियां जल्द मिल जाएंगी

हनुमानगढ़ SP विकास सांगवान का कहना है कि दोनों बच्चियों के गंगानगर और पंजाब में संपर्क मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। एक किशोरी हिसार में मिली है। जल्द ही दूसरी किशोरी को भी ढूंढ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में मां- बाड़ी केंद्र बंद करने के विरोध में उतरे शिक्षा सहयोगी, बोले- यह नाइंसाफी

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly ByElection: क्या उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन? गोविंद डोटासरा ने सबकुछ बता दिया

Tags :
Hanumangarh NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़हनुमानगढ़ न्यूज
Next Article