• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner News: तांत्रिक बना हैवान, अंधविश्वास में लड़की को गर्म सरिया से जलाया, हालत गंभीर

Bikaner News: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिला में अंधविश्वास के नाम पर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तांत्रिक ने लड़की को गर्म लोहे से दाग दिया। यह हैवानी कृत्य आरोपित भूत भगाने के नाम पर लड़की के...
featured-img

Bikaner News: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिला में अंधविश्वास के नाम पर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तांत्रिक ने लड़की को गर्म लोहे से दाग दिया। यह हैवानी कृत्य आरोपित भूत भगाने के नाम पर लड़की के साथ करता रहा है। उसने लड़की के घर वालों को पहले विश्वास दिलाया था कि उनकी बेटी के शरीर में भूत का वास है।

बेटी के शरीर में भूत का वास

बीकानेर में एक तांत्रिक (Bikaner News) ने लड़की को गर्म लोहे से दाग दिया। यह हैवानी कृत्य आरोपित भूत भगाने के नाम पर लड़की के साथ करता रहा है। उसने लड़की के घर वालों को पहले विश्वास दिलाया था कि उनकी बेटी के शरीर में भूत का वास है। जिसके बाद भूत भगाने के नाम पर लड़की को गर्म लोहे से दाग दिया।

यह भी पढ़े: बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत

अस्पताल मेें इलाज के लिए छात्रा

इसके अलावा पीड़ित के साथ तांत्रिक (Bikaner News) मारपीट भी करता था। इस अंधविश्वास में बुरी तरह से घायल छात्रा को इलाज के लिए बीकानेर के नोखा अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। इस झाड़-फूंक के चक्कर में तांत्रिक ने पीड़ित के परिवार से हजारों रुपये वसूल किए। यह पूरी घटना कक्कू गांव की है।

यह भी पढ़े: बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन...

तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज

इससे परेशान पीड़ित लड़की के पिता ने तांत्रिक देवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं शिकायत सामने आने के बाद पांचू थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले पर पीड़ित के पिता ने बताया कि झाड़-फूंक के दौरान देवी सिंह ने कई हजार रूपए लिए और बेटी के साथ मारपीट की और शरीर को भूत भगाने के नाम पर कई जगह दाग दिया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो