• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Politics on Water Crisis गहलोत का सरकार पर वारः बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग,बदल दें,मंत्री ने भी किया पलटवार

Politics on Water Crisis जयपुर। राजस्थान में भारी जल संकट के बीच सरकार और विपक्ष के बीच ठन गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे के जलदाय मंत्री पर जोरदार वार किया है। उन्होंने कहा है कि...
featured-img
minister- Feature Image - 1

Politics on Water Crisis जयपुर। राजस्थान में भारी जल संकट के बीच सरकार और विपक्ष के बीच ठन गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे के जलदाय मंत्री पर जोरदार वार किया है। उन्होंने कहा है कि ''यदि पेयजल मंत्री इस परिस्थिति में जनता को राहत पहुंचाने की क्षमता नहीं रखते तो उन्हें मुख्यमंत्री से अपने विभाग में बदलाव करने का निवेदन कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने देना चाहिए।' पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर  कन्हैयालाल चौधरी ने भी गहलोत पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ''गहलोत ने पानी के महकमे का सत्यानाश किया"।

जलदाय मंत्री के बयान से गर्म हुई सियासत

दरअसल, राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सोमवार को कहा था कि ''मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं। पानी तो जितना हमारे पास है, वही डिस्ट्रीब्यूट होगा।'' भजनलाल शर्मा की सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर सियासी गर्मी बढ़ गई। अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्नेस पर पोस्ट कर  जलदाय मंत्री को बदल देने की बात कही है।

गहलोत का आरोप गलत बयानी कर रहे मंत्री

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  लिखा- "राजस्थान में जल संकट हर गर्मियों में आता है, लेकिन पहले से प्लानिंग कर इसे आसानी से हल किया जा सकता है। 6 महीने से सरकार में होने के बावजूद कोई योजना नहीं बनाई गई, इसलिए ऐसी परिस्थिति बनी और अब पेयजल मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं।'' राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा था- ''राजस्थान सरकार के पेयजल मंत्री का बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और पानी की किल्लत से परेशान जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है। एक मंत्री द्वारा ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता।''

यह भी पढ़े : Rajasthan Latest News: अब नहीं होना पड़ेगा बिजली से परेशान, कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की पहली यूनिट की शुरूआत

गहलोत का कई विभागों पर एक साथ वार

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच गहराए जल संकट के सरकार की खूब किरकिरी हो रही  है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार के कई विभागों पर एक साथ वार किया है। उन्होंने लिखा कि सरकार को हर परिस्थति से निपटने की तैयारी पहले से करनी चाहिए थी। अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा  कि '' पेयजल और बिजली संकट में राज्य सरकार, पीएचईडी, बिजली विभाग, जिला प्रशासन, नगरीय एवं पंचायती राज निकाय सभी की जिम्मेदारी थी कि पहले से योजना बनाई जाती। ऐसा समय पर नहीं किया गया, इसलिए जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, पर सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।'' मुख्यमंत्री को पेयजल और बिजली संकट पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करनी चाहिए और इसका हल निकाला जाना चाहिए।''

कन्हैयालाल ने किया पलटवार,कहा-गहलोत ने किया सत्यानाश

राजस्थान  के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने गहलोत के बयान पर करारा जवाब दिया है। कन्हैयालाल चौधरी ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा  कि ''आपने जल महकमें को जो सत्यानाश किया था उसे ही ठीक करने के लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं। ''  उन्होंने लिखा कि   बालाजी महाराज के जल्दी ही सुंदरकांड के पाठ भी करवाऊंगा, जिससे कि बालाजी महाराज प्रसन्न हों और राजस्थान में जमकर बारिश भी हो। बालाजी महाराज पर विश्वास है कि आपको भी सद्बुद्धि देंगे। किसान का बेटा और भारतीय जनता पार्टी का  कार्यकर्ता हूं। 'नाकारा, निकम्मा और गद्दार' कहकर काम नहीं चलाता, बल्कि मेहनत के साथ बालाजी महाराज को याद रखता हूं।''

गहलोत को JJM में किए भ्रष्टाचार की पोल खुल जाने का डर

राज्य के जलदाय मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि ''अशोक गहलोत साहब जनता सब जानती है आप परेशान क्यों हैं ? आपको चिंता है कि कहीं लोकसभा चुनाव में आपके पुत्र की हार के बाद आपकी राजनीति सिमट न जाए। तो बयानों पर बयान देकर अपने आप को चर्चाओं में रखना चाहते हैं।दूसरी आपको यह भी चिंता है कि कहीं जल जीवन मिशन में आपकी सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ, उसकी कहीं पोल न खुल जाए। ''

यह भी पढ़े : Jhalawar News: झालावाड़ अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम बेहाल, सब कुछ भगवान भरोसे 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो