राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"मुझे गलत तरीके से फंसाया गया..." जोधपुर हाईकोर्ट में बोला लॉरेंस बिश्नोई, जानें किस मामले में हुई पेशी?

Gangster Lawrence Bishnoi:राजस्थान हाईकोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उसने रंगदारी वसूली के मामले में अपनी बेगुनाही का दावा किया। (Gangster Lawrence Bishnoi)साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में...
03:58 PM Dec 07, 2024 IST | Punit Mathur
Gangster Lawrence Bishnoi:राजस्थान हाईकोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उसने रंगदारी वसूली के मामले में अपनी बेगुनाही का दावा किया। (Gangster Lawrence Bishnoi)साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होते हुए बिश्नोई ने पूरी घटना को झूठा बताया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे फंसाने के लिए फर्जी आरोप लगाए हैं।
बिश्नोई ने कहा, "मैं तो जेल में बंद था, फिर मोबाइल से धमकी कैसे दे सकता था?" यह बयान उस मामले से जुड़ा है, जिसमें ट्रैवल्स व्यवसायी मनीष जैन ने 2017 में रंगदारी वसूली की शिकायत की थी। क्या यह गैंगस्टर की साजिश है, या फिर कुछ और?

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित मनीष जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 मार्च 2017 को उसकी दुकान पर दो लोगों ने फायरिंग करने की कोशिश की थी। लेकिन रिवॉल्वर में गोली फंस जाने के कारण फायर नहीं हो सका। इस घटना के बाद मनीष जैन को अंतरराष्ट्रीय कॉल के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी और रंगदारी की मांग की गई थी। मनीष जैन ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे थे, जिसके बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को इस मामले का मास्टरमाइंड मानते हुए जांच शुरू की।

लॉरेंस बिश्नोई ने आरोपों को झूठा बताया

इस मामले में जब लॉरेंस बिश्नोई को जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने सभी आरोपों से इनकार किया। उसके वकील संजय बिश्नोई ने दावा किया कि लॉरेंस घटना के समय जोधपुर में नहीं था, बल्कि वह जेल में बंद था। उनका कहना था कि पुलिस ने लॉरेंस और उसके भाई को झूठा फंसाया है। हालांकि, इस मामले की सुनवाई में 55 सवालों की लिस्ट दी गई थी, जिसमें से कुछ सवालों के जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?

 

ये भी पढ़ें: क्या है वो वजह जिसने राजपूत समाज को किया आहत? पुष्पा-2 पर अब खड़ा हुआ बड़ा सवाल!

Tags :
Gangster Lawrence BishnoiGangster Lawrence Bishnoi StatementJodhpur Court ProceedingsJodhpurHighCourtRajasthan CrimeRajasthan NewsRajasthani gangstersSabarimati JailVideoConferenceStatementगैंगस्टर लॉरेंसगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईजोधपुर न्यायालयजोधपुर हाईकोर्टराजस्थान न्यूज़ अपडेटलॉरेंस बिश्नोई का बयानलॉरेंसबिश्नोईगैंग
Next Article