"मुझे गलत तरीके से फंसाया गया..." जोधपुर हाईकोर्ट में बोला लॉरेंस बिश्नोई, जानें किस मामले में हुई पेशी?
#Jodhpur: रंगदारी वसूली के मामले में जोधपुर की एक कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के बयान हुए दर्ज, साबरमती जेल से VC के ज़रिए हुए बयान
- मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-7 हर्षित हाड़ा की कोर्ट में हुए बयान, कोर्ट के सभी सवालों के दिए जवाब, लॉरेंस ने पूरे प्रकरण को बताया झूठा. वहीं… pic.twitter.com/18hquU3tZJ
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 7, 2024
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित मनीष जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 मार्च 2017 को उसकी दुकान पर दो लोगों ने फायरिंग करने की कोशिश की थी। लेकिन रिवॉल्वर में गोली फंस जाने के कारण फायर नहीं हो सका। इस घटना के बाद मनीष जैन को अंतरराष्ट्रीय कॉल के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी और रंगदारी की मांग की गई थी। मनीष जैन ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे थे, जिसके बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को इस मामले का मास्टरमाइंड मानते हुए जांच शुरू की।
लॉरेंस बिश्नोई ने आरोपों को झूठा बताया
इस मामले में जब लॉरेंस बिश्नोई को जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने सभी आरोपों से इनकार किया। उसके वकील संजय बिश्नोई ने दावा किया कि लॉरेंस घटना के समय जोधपुर में नहीं था, बल्कि वह जेल में बंद था। उनका कहना था कि पुलिस ने लॉरेंस और उसके भाई को झूठा फंसाया है। हालांकि, इस मामले की सुनवाई में 55 सवालों की लिस्ट दी गई थी, जिसमें से कुछ सवालों के जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?
ये भी पढ़ें: क्या है वो वजह जिसने राजपूत समाज को किया आहत? पुष्पा-2 पर अब खड़ा हुआ बड़ा सवाल!
.