Udaipur: 'देश के जिस हिस्से में हिंदू घटे...वह हिस्सा भारत से कटा' केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान
Gajendra Shekhawat Udaipur: देश की राजनीति में बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा के इस नारे पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। (Gajendra Shekhawat Udaipur) तो भाजपा नेता इस नारे का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे का समर्थन किया है। शेखावत का कहना है कि यह कोई नारा नहीं बल्कि एक विचार है। जिसमें गलत कुछ भी नहीं है, सिर्फ गलत दृष्टिकोण से देखने वाले गलत ठहरा रहे हैं।
बंटेंगे तो कटेंगे नारा नहीं विचार- शेखावत
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि बंटेंगे तो कटेंगे एक नारा नहीं विचार है। भारत का 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बंटे हैं वहां हम कटते गए। शेखावत ने कहा कि भारत की गंगा - जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटे तो निश्चित रूप से कटेंगे भी। इसमें कहीं कोई हिंदू - मुस्लिम वाली बात नहीं है। इसका विरोध करने वाले इस विचार को गलत दृष्टिकोण से देख रहे हैं।
'जिस क्षेत्र में हिंदू घटे, वह भारत से कटा'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से भी देखें तो भारत में जिस क्षेत्र में हिंदू पॉपुलेशन कम हुई वो हिस्सा भारत से कटा है। चाहे अफगानिस्तान हो, पाकिस्तान हो। चाहे कश्मीर में अलगाववादी की राजनीति। इस लिहाज से भी देखें तो हम एक रहेंगे तो ताकतवर रहेंगे और हमारा देश अखंड रहेगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को उदयपुर पहुंचे। जहाँ उन्हें पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
यह भी पढ़ें: क्या IAS सौम्या झा, टीना डाबी जैसे 'जादू' को दोहरा पाई? जानें क्या है इन महिला अफसरों में अंतर!
यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'अब इंदिरा गांधी स्वर्ग से उतरकर भी आ जाएं तो....' धारा 370 पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत?