Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?
Gajendra Shekhawat Jodhpur: राजस्थान की भजनलाल सरकार धर्मांतरण को लेकर विधेयक लाने जा रही है। (Gajendra Shekhawat Jodhpur) इस विधेयक के प्रस्ताव को भजनलाल कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, अब इसे आगामी विधानसभा सत्र में सदन में पेश किया जाएगा। भजनलाल सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी समर्थन किया है, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर दौरे के दौरान इस पर बयान दिया।
'धर्मांतरण विधेयक के फैसले का समर्थन'
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की। वहीं भजनलाल सरकार की ओर से धर्मांतरण पर विधेयक लाने के फैसले का भी समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि किसी का भी प्रलोभन के आधार पर या जबरन धर्मांतरण ना हो सके। इसके लिए हम सभी लोग राजस्थान सरकार के इस फैसले के साथ हैं।
'उप चुनावों में मैंने जो कहा वही हुआ'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों में मिली जीत को लेकर कहा कि मैंने आपको पहले भी कहा था उप चुनाव से पहले हम एक से अनेक होने वाले हैं, और ऐसा ही हुआ। हम प्रचंड बहुमत के साथ जीते। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के नेतृत्व को देश और प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। यह विभाजन वाली राजनीति बात करने वाले लोग हैं, इनके चाल चरित्र अब बेनकाब हो गए हैं। अब राजस्थान और देश की जनता अब कांग्रेस को कभी अवसर नहीं देगी।
यह भी पढ़ें: Tonk: 'मंत्रियों के घर का सामान तुड़वाओ, हम चंदा कर 50 लाख दे देंगे' समरावता में भाजपा पर बरसे प्रहलाद गुंजल
यह भी पढ़ें: Rajasthan: लव जिहाद रोकने के लिए कड़े कानून! भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला