Rajasthan: 'मुख्यमंत्री डंडा लेकर हमारे पीछे दौड़ रहे...ऐसा पहली बार देखा' क्या बोले मंत्री गजेंद्र खींवसर ?
Gajendra Khinvsar Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। (Gajendra Khinvsar Rajasthan) सरकार अब पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी है। इस बीच बजट घोषणाओं को लेकर भी चर्चा चल रही है। इस बीच भजनलाल सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का दिलचस्प बयान सामने आया है।
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बीकानेर दौरा
भजनलाल सरकार में चिकित्सा मंत्री और बीकानेर के प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर ने बीकानेर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर बात की। वहीं बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक दिलचस्प बयान भी दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
'CM डंडा लेकर हमारे पीछे दौड़ रहे'
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बीकानेर में बजट घोषणाओं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर काफी गंभीर हैं। खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बजट घोषणा को लेकर फीडबैक ले रहे हैं, बजट घोषणाओं की जिलों में क्रियान्विति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि CM हमारे पीछे डंडा लेकर दौड़ रहे हैं, वे हर मंत्री से फीडबैक ले रहे हैं कि बजट घोषणाएं पूरी हुईं या नहीं ? यह मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार है जब कोई सीएम इतनी गंभीरता से घोषणाओं को अमल में लाने पर जोर दे रहा है।
'हमने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है'
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है। हम हर बजट घोषणा को पूरा करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री भी नियमित रुप से बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रहे हैं। जवाबदेही सुनिश्चित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मंत्रियों से पूछ रहे हैं कि उनके जिलों में कौनसी घोषणाएं- विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और कौनसे अभी होने बाकी हैं। कांग्रेस सरकार के अंतिम कार्यकाल की घोषणाओं पर मंत्री ने कहा कि इन्हें पूरा करना चुनौतीपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 70लाख किसानों को 700 करोड़ ट्रांसफर, CM भजनलाल ने पशुपालकों को भी दी खुशखबर
यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठिठुरन वाली ठंड...फतेहपुर में पारा माइनस -2 डिग्री, परिंडों में बर्फ बना पानी, आज इन जिलों में अलर्ट